Weather Update: इस राज्य में आईएमडी ने फिर जारी किया रेड अलर्ट, 26 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है. खास तौर पर पहाड़ी राज्यों में हालात काफी खराब हैं. इस बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है.

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है. खास तौर पर पहाड़ी राज्यों में हालात काफी खराब हैं. इस बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IMD Issues Red Alert in Himachal Pradesh

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है. खास तौर पर पहाड़ी राज्यों में हालात काफी खराब हैं. इस बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है.  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है.  मौसम विभाग (IMD) की ओर से कुछ जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यही वजह है कि प्रशासन ने सतर्क रहते हुए 26 अगस्त स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश जारी किया है. 

जारी हुआ रेड अलर्ट 

Advertisment

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए  रेड अलर्ट के चलते जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में है.  भारी बारिश के कारण क्षेत्र में भूस्खलन, जलभराव, नदियों में उफान और सड़कों के अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. लोगों से जब तक जरूर न हो घरों से न निकलने की भी अपील की गई है. 

किन संस्थानों पर लागू होगा आदेश

प्रशासन की ओऱ से यह आदेश मंडी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, डाइट, आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा. केवल आवासीय संस्थानों को इस आदेश से छूट दी गई है. यानी छात्रावासों में रह रहे छात्र वहीं रहेंगे, लेकिन शिक्षण कार्य नहीं होगा. 

आदेश का कानूनी आधार

जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के अंतर्गत यह निर्णय लिया है. यह धारा जिला मजिस्ट्रेट को आपातकालीन परिस्थितियों में जनहित में आवश्यक निर्णय लेने का अधिकार देती है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखना ही सबसे उचित कदम है. 

परीक्षा और प्रशासनिक कार्य जारी रहेंगे

हालांकि शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन जिन संस्थानों में परीक्षा या प्रशासनिक गतिविधियां निर्धारित हैं, वहां संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि प्रशासनिक कामकाज प्रभावित न हो और भविष्य की तैयारियों में कोई बाधा न आए. 

IMD की चेतावनी: सतर्क रहने की ज़रूरत

भारत मौसम विभाग ने 25 और 26 अगस्त को मंडी जिले में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है. लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. 

मंडी जिले में भारी बारिश के कारण पैदा हुए आपदा जैसे हालात को देखते हुए यह निर्णय जरूरी और समयोचित है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को एक दिन के लिए बंद करना प्रशासन की जिम्मेदार और संवेदनशील पहल को दर्शाता है. 

यह भी पढ़ें - Weather Update: जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक झमाझम बारिश, आपके राज्य का ऐसा है हाल

Heavy rainfall alert Red Alert imd alert Weather Update
Advertisment