Punjab Flood: देशभर में इन दिनों कई राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं कुछ क्षेत्रों में तो बादल फटने की घटना ने तबाही ही मचा दी है. पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी लोगों को भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब के भी कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. कई इलाकों का संपर्क टूट गया है. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में हालात काफी बुरे हैं. न्यूज़ नेशन पर देखिए ग्राउंड रिपोर्ट, पंजाब के 7 गांव का सम्पर्क भारत से टूट गया है.
पंजाब के गुरदासपुर में भारी बारिश का असर
पंजाब के कई इलाके इन दिनों जोरदार बारिश की चपेट में हैं. इनमें खास तौर पर गुरदासपुर इलाका शामिल है. यहां के मखौड़ा पतन के पास के 7 गांव रावी दरिया पार हैं. रावी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
रावी मे पानी ज्यादा आ जाने के चलते यहां जो आरजी पुल को हटा दिया जाता है जिसके चलते लोगों का सम्पर्क यहां से टूट जाता है.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
गुरदासपुर में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातों के बीच प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर सात गांव ऐसे हैं जिनका संपर्क भारत से टूट गया है. मखौड़ा पतन को जाने वाले रास्ते में भी भरा पानी भरने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी हैं.
वहीं लोग भी बचने के लिए अपने घरों को छोड़कर वापस सुरक्षित जगह पर पनाह ले रहे हैं. इस काम में एनडीआरएफ की टीमें भी मदद कर रही हैं. रावी दरिया में पानी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण आसपास के गांवों में डूब का खतरा मंडरा रहा है. कुछ गांवों का संपर्क तो टूट चुका है. देखिए पंजाब के गुरदासपुर के गांव बाहमनी से न्यूज़ नेशन की ये खास ग्राउंड रिपोर्ट...
य़ह भी पढ़ें - Weather Update: मौसम को लेकर आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में तूफान की आशंका