Weather Update: मौसम को लेकर आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में जमकर बारिश होगी. मौसम की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए पढ़ते रहे न्यूजनेशन...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Weather News

IMD issue Alert .

देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. कई राज्यों में मानसून आफत बन गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. आंध्र के तटीय इलाकों में सबसे अधिक बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने आठ से नौ सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, यह डिप्रेशन में बदल रहा है.   

Advertisment

मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उदयपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर संबाग में खास तौर पर आठ से नौ सितंबर तक लगातार बारिश होगी. विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव प्रणाली उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जो डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है. इसका असर पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश जैसे इलाकों में दिखेगा.  

बंगाल के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी मिदानपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और झारग्राम जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. मछुआरों को आठ से 10 अगस्त तक के लिए अलर्ट दिया है. उन्होंने समुद्री इलाकों में जाने से मना कर दिया गया है. 

हिमाचल में बाढ़ की आशंका

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. मौमस विभाग ने कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बाढ़ की भी आशंका जताई है. 

दिल्ली में मौसम मेहरबान

देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम काफी मेहरबान है. दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि दिल्ली में बादल और बारिश का दौर बना हुआ है. लोगों को उसम और गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की-हल्की बूंदाबूंदी के आसार है. 

इन इलाकों में हो रही बरिश 

निजी वेदर एजेंसी के अनुसार, ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना, मराठवाड़ा, केरल, कोस्टल कर्नाटक, लक्ष्यदीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं, पश्चिमी हिमालय, दिल्ली, सौराष्ट्र, पश्चिम राजस्थान और कच्छ आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.

today weather news in hindi Weather News Weather News in Hindi
      
Advertisment