उत्तरकाशी आपदा: ग्राउंड जीरो पर सीएम धामी की मौजूदगी, बहन ने साड़ी के किनारे से बांधी राखी, देखें VIDEO

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से हालात अभी भी गंभीर हैं. लेकिन रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले यहां एक भावुक पल देखने को मिला, जब गुजरात से आई एक महिला ने राखी न होने पर अपनी साड़ी का किनारा फाड़कर सीएम धामी की कलाई पर बांध दिया.

author-image
Deepak Kumar
New Update

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से हालात अभी भी गंभीर हैं. लेकिन रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले यहां एक भावुक पल देखने को मिला, जब गुजरात से आई एक महिला ने राखी न होने पर अपनी साड़ी का किनारा फाड़कर सीएम धामी की कलाई पर बांध दिया.

उत्तराखंड के धराली में आई विनाशकारी आपदा ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया. फ्लैश फ्लड और मलबे ने गांव-गांव में बर्बादी के निशान छोड़ दिए. इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में कैंप कर रहे हैं. वे लगातार पीड़ितों से मिल रहे हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं.

Advertisment

महिला ने सीएम को बांधी साड़ी

आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते समय एक मार्मिक घटना सामने आई. गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थीं, लेकिन 5 अगस्त को धराली में फंस गईं. तीन दिन तक भय और अनिश्चितता के माहौल में रहने के बाद रेस्क्यू टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के दौरान धनगौरी की आंखों में आंसू थे- डर के नहीं, बल्कि भरोसे और आभार के. रक्षाबंधन का दिन था, लेकिन उनके पास राखी नहीं थी. उन्होंने अपनी साड़ी का किनारा फाड़कर उसे राखी की तरह मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दिया. यह केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि एक बहन का भरोसा और भाई के लिए स्नेह का प्रतीक था. सीएम धामी ने भी आश्वासन दिया कि वे हर परिस्थिति में आपदा पीड़ित बहनों के साथ खड़े रहेंगे.

सीएम धामी ने सिर्फ धनगौरी ही नहीं, बल्कि सभी सुरक्षित निकाले गए लोगों से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और सरकारी मदद का भरोसा दिया. राहत शिविरों में जाकर वे व्यवस्थाओं की जांच कर रहे हैं, पीड़ितों की समस्याएं सुन रहे हैं और जल्द समाधान का वादा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने आपदा में अपना सब कुछ खो चुके लोगों से भी मुलाकात की. किसी को गले लगाकर सांत्वना दी, किसी का साहस बढ़ाया, और सभी को यह संदेश दिया कि सरकार उनके साथ है. धराली में सीएम धामी की सक्रियता और संवेदनशीलता ने इस आपदा में मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश की है.


यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने दान की एक महीने की सैलरी, युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Disaster: धराली में तीन बार आया मलबे का सैलाब, नए VIDEO में हुआ खुलासा

cm-pushkar-dhami chief minister pushkar singh dhami Uttarkashi Dharali Rescue Operation Uttarkashi Dharali Ground Report Uttarkashi Cloudburst Video Uttarkashi Cloudburst News Uttarkashi Cloudburst
Advertisment