उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 05 अगस्त को आई भीषण बाढ़ और तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन का आज (08 अगस्त) चौथा दिन है. एक तरफ, ग्राउंड जीरो पर सेना, NDRF और प्रशासन की टीमें हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाई जा रही हैं, तो दूसरी तरफ धराली जाने वाले सभी प्रमुख रास्ते मलबा और टूटे रास्तों के कारण बंद पड़े हैं. इन्हें खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
गगनानी पुल बहने के बाद अस्थायी पुल का निर्माण
आपको बता दें कि धराली से आने-जाने का एक प्रमुख मार्ग गगनानी ब्रिज के बह जाने से पूरी तरह बंद हो गया था. अब प्रशासन और सेना ने वहां अस्थायी पुल बनाने की योजना शुरू कर दी है, ताकि राहत सामग्री और रेस्क्यू टीम आसानी से पहुंच सके. सड़क एवं परिवहन मंत्री अजय टमटा ने न्यूज नेशन से खास बातचीत में कहा कि “दिन-रात एक कर काम चलाया जा रहा है और सभी रास्तों को जल्द बहाल किया जाएगा.”
सेना का अहम योगदान
सेना ने राहत कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, धराली पूरी तरह से तबाह हो चुकी है और खीर गंगा नदी का तेज बहाव लोगों के लिए पार करना बेहद मुश्किल बना रहा था. इस समस्या को देखते हुए सेना ने भागीरथी नदी के ऊपर एक अस्थायी ‘फुट ब्रिज’ तैयार किया. इससे घायलों, बीमार लोगों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना संभव हो पाया है.
ग्राम सभा के लोगों ने बताया कि इस पुल के बनने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाना और जरूरतमंदों को सुरक्षित निकालना आसान हो गया है. पहले नदी को पार करना बेहद जोखिम भरा था, लेकिन अब राहत टीम तेजी से लोगों तक पहुंच पा रही है.
चौथे दिन का रेस्क्यू - सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोग
रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन भी सेना और प्रशासन की टीमें मिलकर लगातार काम कर रही हैं. हेलीकॉप्टर के जरिए टीमों और जरूरी सामान को घटनास्थल तक पहुंचाया जा रहा है. फुट ब्रिज के जरिए घायलों, तीर्थयात्रियों और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने सेना और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि उनकी मदद के बिना इस मुश्किल वक्त से निकलना संभव नहीं था. राहत कार्य में जुटे सभी जवान दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि गांव और आसपास के इलाकों को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाया जा सके.
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: धराली में देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कई टीमें बचाव अभियान में
यह भी पढ़ें- धराली हादसा: एक ही परिवार के 26 लोग लापता, दर्दनाक हालात के बीच अपनों की तलाश जारी