धराली हादसा: एक ही परिवार के 26 लोग लापता, दर्दनाक हालात के बीच अपनों की तलाश जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है. इस हादसे में एक ही परिवार के 26 लोग लापता हो गए हैं. परिवार के सदस्य लगातार अपनों की तलाश में परेशान हैं, लेकिन अब तक किसी का भी कोई सुराग नहीं मिला है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है. इस हादसे में एक ही परिवार के 26 लोग लापता हो गए हैं. परिवार के सदस्य लगातार अपनों की तलाश में परेशान हैं, लेकिन अब तक किसी का भी कोई सुराग नहीं मिला है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

 

Advertisment

उत्तराखंड के धराली में आई भीषण तबाही के बाद अब तक कई परिवार अपनों की तलाश में भटक रहे हैं. न्यूज नेशन की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर मौजूद है और वहीं से एक बेहद भावुक करने वाली कहानी सामने आई है.

आपको बता दें कि धराली हादसे में एक ही परिवार के 26 लोग लापता हो गए हैं. इस परिवार के दो सदस्य (काली देवी और उनके रिश्तेदार) इस समय धराली के पास मौजूद हैं और अपने बच्चों व अन्य रिश्तेदारों के लिए बेहद परेशान हैं.

न्यूज नेशन से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब वे नेताला में थे. उनके छह बच्चे और पूरा परिवार धराली और हर्षिल क्षेत्र में मौजूद था. हादसे के वक्त एक बार फोन आया जिसमें उनके बेटे ने कहा, "पापा, बहुत तेज नाला आ रहा है… शायद हम बच नहीं पाएंगे." इसके बाद कॉल कट हो गई और तब से फोन बंद हैं.

परिवार का कहना है कि तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने आकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सिर्फ इंतजार करने को कहा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, धराली हादसे में अब तक 400 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू हो चुका है और 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन ये 26 लोग, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं, अब तक लापता हैं.

इस हादसे में लापता हुए लोग मजदूरी करते थे और वहीं झोपड़ीनुमा घर बनाकर रहते थे. हादसे के समय वे सभी वहीं मौजूद थे. पहाड़ी के पीछे स्थित धराली गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह टूट चुका है. BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा सड़क मरम्मत का काम जारी है, लेकिन राहत और बचाव कार्य केवल हेलीकॉप्टरों के जरिए ही किया जा पा रहा है.

राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है, लेकिन अब भी कई सवाल खड़े हैं:

  • क्या लापता लोगों की लिस्ट तैयार की गई है?

  • क्या इन परिवारों से कोई बातचीत हुई है?

  • क्या मलबे में अब भी लापता लोग दबे हो सकते हैं?

यह एक ही परिवार की आपबीती है, लेकिन धराली जैसी आपदा में ऐसे कई और परिवार हो सकते हैं जिनकी आवाज अब तक सामने नहीं आ पाई है. पीड़ित परिवार बेसब्री से अपनों की सलामती की दुआ कर रहा है.

सरकार और प्रशासन से मांग है कि ऐसे पीड़ित परिवारों की मदद में पूरी तत्परता दिखाई जाए और लापता लोगों की खोज प्राथमिकता से की जाए.

 

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: धराली और हर्षिल घाटी में बादल फटने से पुल ढहा, कई गांवों का संपर्क टूटा

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: सीएम धामी पहुंचे तबाही वाली जगह, हालातों का लिया जायजा, जानें क्या कहा?

Uttarakhand Uttarkashi Cloudburst Uttarkashi Cloudburst Video Uttarkashi Cloudburst News
      
Advertisment