उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. आपको बता दें कि कल जब वह देहरादून जा रहे थे, तभी उन्हें आपदा की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत प्रभावित क्षेत्र का रुख किया. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से भी हर संभव मदद का आश्वासन मिला है. प्रधानमंत्री ने भी घटना की जानकारी ली है.
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. कल रात तक करीब 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था और खोजबीन अब भी जारी है. मौसम खराब होने और मार्ग व पुल टूट जाने से राहत दलों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है, लेकिन सभी एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं.
राहत और बचाव में लगी बड़ी टीमें
सीएम धामी ने बताया कि राज्य स्तर पर 10 डिप्टी एसपी, 3 एसपी और करीब 160 पुलिसकर्मी राहत कार्य में लगाए गए हैं. देहरादून में आपदा परिचालन केंद्र 24 घंटे काम कर रहा है और वहां से लगातार समन्वय किया जा रहा है. गृह सचिव शैलेश भगोली इस पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं और सभी एजेंसियों से संपर्क में हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए हैं. सेना के हेलीकॉप्टर भी तैनात हैं और मौसम साफ होते ही उनसे भी रेस्क्यू किया जाएगा. प्रभावित लोगों के लिए भोजन पैकेट तैयार किए गए हैं और खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है. डॉक्टरों की टीम मौके पर तैनात है ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके.
बिजली और संचार बहाल करने के प्रयास
मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा में बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिन्हें नई केबल डालकर बहाल करने का काम तेजी से हो रहा है. जल्द ही बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी. मोबाइल नेटवर्क और टावर में आई समस्या को भी ठीक करने की कोशिश चल रही है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने वहां के ग्रामीणों, जिला पंचायत सदस्यों और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों से बात की है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जाए. सीएम धामी ने साफ कहा कि यह युद्धस्तर का ऑपरेशन है और प्राथमिकता सिर्फ लोगों की जान बचाना है.
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: धराली में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 20 लोगों को निकाला, 100 से ज्यादा
यह भी पढ़ें - Uttarkashi Cloudburst: बादल फटा या ग्लेशियर टूटा? जानिए उत्तरकाशी के धराली से जुड़े लेटेस्ट