Dehradun Cloudburst: सहस्रधारा में बादल फटने से मची भारी तबाही, होटल और दुकानें बहीं, कई लोग लापता

देहरादून के सहस्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई. मलबा आने से कई होटल और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

देहरादून के सहस्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई. मलबा आने से कई होटल और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Dehradun Cloudburst News

Dehradun Cloudburst News Photograph: (Social Media)

देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार (15 सितंबर) देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. मुख्य बाजार में मलबा आ जाने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें टूट गईं. कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई. मलबा आने से करीब 100 लोग फंस गए थे, जिन्हें गांव वालों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया. दो से तीन लोगों के लापता होने की खबर मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. तलाश जारी है.

Advertisment

जिला प्रशासन ने रेस्क्यू और राहत कार्य शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ और फायर की टीम को रवाना कर दिया गया, लेकिन रास्तों पर मलबा ज्यादा होने से मौके तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. लोक निर्माण विभाग की जेसीबी से रास्ता साफ करने का काम चल रहा है.

आईटी पार्क के पास बढ़ा नदी का जलस्तर

आईटी पार्क के पास भी मलबा आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगह जाने की सलाह दी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अभी तक किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है.

मसूरी में मलबा आने से मजदूर की मौत

मसूरी के झड़ीपानी में भी भारी बारिश के चलते मलबा मजदूरों के आवास पर गिर गया. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल मजदूर को अस्पताल भेजा और बाकी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

स्कूल-कॉलेज बंद

आपको बता दें कि खराब मौसम और बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे और मलबे वाले इलाकों में न जाने की अपील की है. मौसम का असर अभी भी बना हुआ है और राहत टीमें लगातार काम कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- 'PM मोदी से अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिला', CM धामी ने याद की दिल को छू लेने वाली घटना

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: गुलदार ने 4 साल की बच्ची को बनाया शिकार, मासूम की लाश मिलने से फैली दहशत

Uttrakhand News in hindi Dehradun Cloudburst Update Dehradun Cloudburst uttrakhand news uttrakhand news today
Advertisment