/newsnation/media/media_files/2025/09/16/dehradun-cloudburst-news-2025-09-16-08-15-03.jpg)
Dehradun Cloudburst News Photograph: (Social Media)
देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार (15 सितंबर) देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. मुख्य बाजार में मलबा आ जाने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें टूट गईं. कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई. मलबा आने से करीब 100 लोग फंस गए थे, जिन्हें गांव वालों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया. दो से तीन लोगों के लापता होने की खबर मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. तलाश जारी है.
जिला प्रशासन ने रेस्क्यू और राहत कार्य शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ और फायर की टीम को रवाना कर दिया गया, लेकिन रास्तों पर मलबा ज्यादा होने से मौके तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. लोक निर्माण विभाग की जेसीबी से रास्ता साफ करने का काम चल रहा है.
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, "The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged... This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K
आईटी पार्क के पास बढ़ा नदी का जलस्तर
आईटी पार्क के पास भी मलबा आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगह जाने की सलाह दी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अभी तक किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है.
#WATCH | Uttarakhand: Due to heavy rains in Dehradun since last night, the river Sahastradhara got flooded late at night, and debris came into the main market, causing damage to hotels and shops. pic.twitter.com/f7p0tSg7Ip
— ANI (@ANI) September 16, 2025
मसूरी में मलबा आने से मजदूर की मौत
मसूरी के झड़ीपानी में भी भारी बारिश के चलते मलबा मजदूरों के आवास पर गिर गया. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल मजदूर को अस्पताल भेजा और बाकी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
स्कूल-कॉलेज बंद
आपको बता दें कि खराब मौसम और बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे और मलबे वाले इलाकों में न जाने की अपील की है. मौसम का असर अभी भी बना हुआ है और राहत टीमें लगातार काम कर रही हैं.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "Some shops have been damaged due to heavy rains in Sahastradhara, Dehradun, late last night. District administration, SDRF, and police have reached the spot and are engaged in relief and rescue operations. I am constantly in touch with… pic.twitter.com/48R4lhlPYA
— ANI (@ANI) September 16, 2025
यह भी पढ़ें- 'PM मोदी से अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिला', CM धामी ने याद की दिल को छू लेने वाली घटना
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: गुलदार ने 4 साल की बच्ची को बनाया शिकार, मासूम की लाश मिलने से फैली दहशत