'PM मोदी से अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिला', CM धामी ने याद की दिल को छू लेने वाली घटना

मुख्यमंत्री ने अपने संस्मरण में लिखा कि पीएम रातभर सड़कों पर परियोजनाओं का जायजा लेते रहे और सुबह 9 बजे बैठक में पहले की तरह ऊर्जा और एकाग्रता के साथ उपस्थित हुए

मुख्यमंत्री ने अपने संस्मरण में लिखा कि पीएम रातभर सड़कों पर परियोजनाओं का जायजा लेते रहे और सुबह 9 बजे बैठक में पहले की तरह ऊर्जा और एकाग्रता के साथ उपस्थित हुए

author-image
Mohit Saxena
New Update
operation kalnemi

CM Pushkar Singh Dhami Photograph: (Social)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक संस्मरण साझा किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. हर मुलाकात से उन्हें अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिलता है.

Advertisment

अपने संस्मरण में उन्होंने वाराणसी का प्रसंग साझा किया. जब भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक देर रात 1 बजे खत्म हुई थी. सभी थके हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा - “अभी एक ज़रूरी काम  बाकी है.” उन्होंने बताया कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में दिन में निरीक्षण से जनता को असुविधा नहीं देना चाहते, इसलिए रात में ही विकास कार्यों का निरीक्षण करते हैं.

रातभर सड़कों पर परियोजनाओं का जायज़ा लेते रहे: धामी 

मुख्यमंत्री ने लिखा कि पीएम रातभर सड़कों पर परियोजनाओं का जायज़ा लेते रहे और सुबह 9 बजे बैठक में पहले की तरह ऊर्जा और एकाग्रता के साथ उपस्थित हुए. मानो उन्होंने रात में नींद नहीं, बल्कि देश की सेवा से ऊर्जा हासिल की. उन्हें देखकर हम सबके मन में बस एक ही विचार सामने आया, “यही है सच्चा नेतृत्व. सीएम धामी  ने लिखा इस अनुशासन और समर्पण ने सभी के हृदय पर गहरी छाप छोड़ी. 

सच्चा नेतृत्व उपदेश देने में नहीं.. : सीएम धामी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन उदाहरण है कि सच्चा नेतृत्व उपदेश देने में नहीं, बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करने में रहा है. सीएम धामी ने वाराणसी की इस घटना को आम लोगों के साथ साझा किया है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार लगातार विकास के काम करती रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास को लेकर पीएम मोदी का विजन साफ है. इस अनुशासन और समर्पण ने सभी के हृदय पर गहरी छाप छोड़ी. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन उदाहरण है कि सच्चा नेतृत्व उपदेश देने में नहीं, बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करने में है. 

ये भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि, डेढ़ साल पहले हासिल किया लक्ष्य

Newsnationlatestnews newsnation cm dhami government CM Dhami In uttarakhand cm dhami Uttarakhand
Advertisment