Uttarakhand: गुलदार ने 4 साल की बच्ची को बनाया शिकार, मासूम की लाश मिलने से फैली दहशत

Uttarakhand: स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलने के बाद अक्सर गुलदार गांव के आसपास घूमते देखे जाते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते.

Uttarakhand: स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलने के बाद अक्सर गुलदार गांव के आसपास घूमते देखे जाते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
kotdwar leopard attack

Representational Image Photograph: (social)

Leopard Attack: उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां देर रात पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में गुलदार ने घर के पास खेल रही एक चार वर्षीय मासूम पर हमला कर उसकी जान ले ली. घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

घर के पास खेल रही थी बच्ची

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार देर रात लगभग आठ बजे की है. श्रीकोट गांव निवासी जितेंद्र रावत की बेटी रिया (4) घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान अचानक गुलदार वहां आ धमका और मासूम पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलदार बच्ची को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया.

तलाश के बाद मिला शव

हमले के बाद घर और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन और गांववाले टॉर्च लेकर बच्ची की तलाश में जुट गए. कुछ देर बाद रिया का शव घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ. मासूम की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है.

वन विभाग की टीम मौके पर रवाना

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए. वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमों को सतर्क किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इंसानी बस्तियों में गुलदार की बढ़ती आवाजाही चिंता का विषय है.

बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष पर सवाल

श्रीकोट गांव में हुई इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ों में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मुद्दे को उजागर कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलने के बाद अक्सर गुलदार गांव के आसपास घूमते देखे जाते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की व्यवस्था करे.

गांव में पसरा मातम

रिया की मौत से गांव का माहौल गमगीन है. परिजन अब भी घटना के सदमे में हैं. वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अंधेरा होते ही बच्चे अकेले घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें. फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार की खोज में लगी है.

यह भी पढ़ें: मगरमच्छ के झुंडो में फंसा शेर का बच्चा, देख लोगों ने कहा- "काम तमाम हो गया"

leopard attack uttarakhand news in hindi Uttarakhand News state news state News in Hindi
Advertisment