/newsnation/media/media_files/2025/08/30/viral-video-wildlife-2-2025-08-30-17-28-51.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कहना मुश्किल है. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. कुछ वीडियो दिल को छू लेते हैं, तो कुछ इतने डरावने होते हैं कि देखने वालों की रूह कांप जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
क्लिप में देखा जा सकता है कि एक छोटा शेर नदी के बीचों-बीच एक पत्थर पर फंसा हुआ है. आसपास चारों ओर मगरमच्छों का झुंड दिखाई देता है, जो मानो उस मासूम शावक को घेरकर बैठा हो. वीडियो देखने वालों को ऐसा लगता है कि अब शेर के बच्चे की जान किसी भी पल खतरे में पड़ जाएगी और वह मगरमच्छों का शिकार बन जाएगा. यह नजारा इतना डरावना होता है कि हर कोई वीडियो देखते ही दहल जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोगों ने वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की. किसी ने इसे नेचर का क्रूर सच बताया तो किसी ने दिल तोड़ने वाला पल कहा. लेकिन जैसे ही वीडियो को ध्यान से जांचा गया, हकीकत सामने आ गई. यह असल में कोई असली दृश्य नहीं बल्कि एआई तकनीक से तैयार किया गया वीडियो है.
यानी राहत की बात यह रही कि शेर का बच्चा और मगरमच्छों का झुंड, दोनों ही सिर्फ कृत्रिम तकनीक की उपज थे. असल में किसी जीव को नुकसान नहीं पहुंचा. फिर भी वीडियो की यथार्थ जैसी क्वालिटी ने लोगों को भ्रमित कर दिया और उन्होंने इसे सच मान लिया.
आजकल आसानी से बन जाते हैं ऐसे वीडियो
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए इतने वास्तविक जैसे विज़ुअल बनाए जा रहे हैं कि असली और नकली के बीच फर्क करना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे वीडियो भले ही मनोरंजन के लिए हों, लेकिन कई बार यह दर्शकों में डर, भ्रम और चिंता भी पैदा कर देते हैं. इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज को सच मान लेना सही नहीं है. वीडियो या जानकारी पर यकीन करने से पहले उसके स्रोत और सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल ‘टाइटन बोआ’ का वीडियो, सच जानकर लोगों को नहीं हुआ यकीन