/newsnation/media/media_files/2025/08/29/viral-video-of-titanoboa-2025-08-29-23-36-27.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसने लोगों को हैरान कर दिया. क्लिप में नदी के किनारे से अचानक एक विशालकाय सांप निकलता दिखता है. आकार और बनावट देखकर लोग मान बैठे कि यह कोई साधारण सांप नहीं बल्कि टाइटन बोआ है.वीडियो देखते ही हर कोई चौंक गया और इस अनोखे जीव के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ गई.
तो क्या ये रियल वीडियो नहीं है?
हालांकि, इस वीडियो को देखा गया तो यह कोई असली वीडियो नहीं बल्कि एआई वीडियो है. यानी वीडियो पूरी तरह काल्पनिक है, लेकिन इसमें दिखाई गई टाइटन बोआ की झलक ने लोगों को हकीकत और कल्पना के बीच उलझा दिया.
क्या आज भी जिंदा है टाइन बोआ?
अब सवाल उठता है कि आखिर यह टाइटन बोआ क्या है? दरअसल, टाइटन बोआ धरती पर अब तक का सबसे बड़ा सांप माना जाता है, जो करोड़ों साल पहले अस्तित्व में था. वैज्ञानिकों के अनुसार यह सांप करीब 42 से 45 फीट लंबा और लगभग 1,000 किलो भारी होता था. यह इतना शक्तिशाली था कि मगरमच्छ जैसे बड़े जीवों को भी आसानी से निगल सकता था. टाइटन बोआ का जीवनकाल करीब 6 करोड़ साल पहले के पेलियोसीन युग में माना जाता है, जब डायनासोर विलुप्त हो चुके थे.
आखिर बार टाइन बोआ का अवशेष कहां मिला था?
फॉसिल के आधार पर वैज्ञानिकों को कोलंबिया की एक कोयला खान में टाइटन बोआ के अवशेष मिले थे, जिससे इसके विशाल आकार का अनुमान लगाया गया. माना जाता है कि उस समय धरती का तापमान आज से कहीं ज्यादा गर्म था, जिससे ऐसे विशाल सरीसृप पनप सके.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वारल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बाघ को घर में पालता है युवक, जानिए कितने ताकतवर होते हैं टाइगर