बाघ को घर में पालता है युवक, जानिए कितने ताकतवर होते हैं टाइगर

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाघ को गले लगाता है. इसके बाद जो होता है, वह अपने आप में खतरनाक होता है.

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाघ को गले लगाता है. इसके बाद जो होता है, वह अपने आप में खतरनाक होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral tiger video (1)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल बाघ लोहे के पिंजरे में कैद है. तभी उसका केयरटेकर उसके पास आता है और पीछे से बाघ को गले लगाता है. हैरानी की बात ये है कि बाघ भी सहजता से खड़ा होकर इंसान को जवाब देता है.

Advertisment

सबसे चौंकाने वाला पल तब आता है जब बाघ पूरे शरीर के बल पर लोहे के गेट को पकड़कर खड़ा हो जाता है. उसका विशालकाय शरीर देखकर किसी भी दर्शक के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर इतने बड़े बाघ कितने खतरनाक और पावरफुल हो सकते हैं.

क्यों खास है ये वीडियो?

इस वीडियो में बाघ की ताकत और आकार दोनों साफ नजर आते हैं. जब वह अपने पिछले पैरों पर खड़ा होता है तो लगभग इंसान से दोगुना लंबा नजर आता है. उसके पंजों का फैलाव और बॉडी की मसल्स देखकर लोग दंग रह जाते हैं. यही वजह है कि यह वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर हो रहा है.

बाघ की ताकत कितनी होती है?

बाघ को जंगल का सबसे ताकतवर शिकारी कहा जाता है. औसतन एक वयस्क नर बाघ का वजन 200 से 300 किलो तक होता है और लंबाई पूंछ सहित 9 से 10 फीट तक हो सकती है. उनकी मांसपेशियां इतनी मजबूत होती हैं कि वे अपने शरीर के वजन से कहीं अधिक वजन उठाने की क्षमता रखते हैं.

शेर से भी अधिक होती है ताकत

बाघ अपने जबड़ों से लगभग 1050 PSI (पाउंड पर स्क्वायर इंच) तक का बाइट फोर्स लगाते हैं, जो शेर से भी ज्यादा है. वे एक ही छलांग में 10 से 12 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं. उनकी पकड़ इतनी मज़बूत होती है कि अगर शिकार एक बार पंजों में फंस जाए तो बचना मुश्किल होता है. बाघ अकेले ही 300 किलो तक के शिकार को घसीटकर ले जाने की ताकत रखते हैं.

इंसानों के लिए कितना खतरनाक?

जंगली बाघ इंसानों से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस हो या उनका इलाका कोई पार करे तो वे जानलेवा साबित हो सकते हैं. वहीं पालतू या प्रशिक्षित बाघ भी पूरी तरह भरोसेमंद नहीं होते, क्योंकि उनका स्वभाव किसी भी पल बदल सकता है.

यही कारण है कि इस वीडियो को देखकर लोग बाघ की खूबसूरती के साथ-साथ उसकी ताकत और खतरे दोनों पर चर्चा कर रहे हैं. यह हमें याद दिलाता है कि जंगल का असली राजा अपनी शक्ति और रुतबे से ही पहचाना जाता है.

ये भी पढ़ें- बाज का ऐसा शिकार पहले नहीं देखा होगा, पलक झपकते ही कर दिया खेला, वीडियो हो रहा वायरल

Tiger Video Viral viral tiger video tiger video Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment