/newsnation/media/media_files/2025/08/28/howk-rate-hunt-video-viral-2025-08-28-16-13-54.jpg)
Howk Hunt Rat Video: कभी-कभी जंगल की दुनिया में हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हमें अचंभित कर देता है. यानी हमें चौंका देता है. जी हां वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिनको देखने के बाद आप यकीन नहीं कर सकते हैं कि ऐसा भी होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक बाज को शिकार करते हुए देख सकते हैं. लेकिन ये शिकार इतना अलग तरीके से किया गया है जिसे देखकर यूजर्स पर हैरान हैं.
जब बाज भी इंसानों से जैसे चौकन्ना हो जाता है
सोशल मीडिया पर बाज के शिकार का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में बाज की चालाकी और चौकन्ना रहने की उसकी आदत को देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं एक सड़क किनारे एक चूहा तेजी से भाग रहा है, ये चूहा बिल में घुसने की कोशिश करने ही वाला होता है कि अचानक एक उड़ता हुआ बाज वहां पहुंचता है और इस चूहे को दबोच लेता है.
आगे क्या होता है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाज अपने एक पैर से इस चूहे को दबोच लेता है. कुछ देर वह चूहे पर नजर बनाए रखता है. इसके बाद बाज अपने पीछे पलटकर देखता है कि कहीं उसके साथ प्रैंक तो नहीं हो रहा या फिर कोई उस पर पीछे से हमला तो नहीं कर देगा.
जब बाज को लगता है कि वह पूरी तरह सुरक्षित है और उसे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है तो वह तेजी से अपने पंजों में दबोचे गए चूहे को लेता है और बगल में ही उड़कर एक पेड़ पर जा पहुंचता है. अब बाज की इस चालाकी का हर कोई कायल हो गया है. इंसानों की तरह ही ये बाज पहले शिकार करता है और फिर तुरंत आस-पास में देखता है कि उस पर तो कई खतरा नहीं है.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को @natureism3tal अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो इंसानों की तरह आगे पीछे का खतरा चेक कर रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बाज की ऐसी चालाकी पहले नहीं देखी. एक अन्य यूजर ने लिखा- बाज को भी लग रहा है कि कोई उसके साथ प्रैंक कर रहा है.