उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक सोसाइटी से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां लिफ्ट के पास खड़ी एक महिला (मेड) पर पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. यह पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सोसाइटी का एक निवासी अपने पालतू डॉग को लेकर लिफ्ट से जा रहा था. जैसे ही लिफ्ट एक फ्लोर पर पहुंची और उसके दरवाजे खुले, तभी बाहर लॉबी में खड़ी मेड पर कुत्ता अचानक झपट पड़ा. महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही डॉग ने उसे काटने की कोशिश की. हमले के दौरान महिला घबरा गई और पीछे हटने की कोशिश करने लगी.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि महिला लिफ्ट के ठीक सामने खड़ी थी. जैसे ही गेट खुला, डॉग तेजी से बाहर निकलकर उसकी तरफ लपका और उसे काट लिया. इसके बाद महिला किसी तरह बचने की कोशिश करती है. वहीं, डॉग मालिक तुरंत कुत्ते को खींचकर दोबारा लिफ्ट में ले जाता है और वहां से चला जाता है.
यह घटना देखकर सोसाइटी के लोग हैरान रह गए. अक्सर ऐसी शिकायतें सामने आती हैं कि पालतू कुत्तों को बिना मुंह पर जाली (मजल) लगाए घुमाया जाता है. इससे आसपास खड़े लोगों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है. इस घटना ने एक बार फिर पालतू जानवरों की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लोगों का कहना है कि सोसाइटी में पालतू जानवरों को लेकर नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए. डॉग मालिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लिफ्ट या लॉबी में कुत्ते के साथ रहते समय उसकी पकड़ मजबूत हो और मुंह पर जाली लगी हो, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें- UP Crime: लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना, पड़ोसी ने कार से बच्चों को कुचला
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: कुत्ते को बचाने के चक्कर में चली गई महिला दरोगा की जान, ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा