/newsnation/media/media_files/2025/08/18/woman-si-died-2025-08-18-21-04-26.jpg)
Ghaziabad Woman SI died Photograph: (Social)
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक आवारा कुत्ते के चक्कर में एक महिला पुलिसकर्मी की जान चली गई. उनकी पहचान कविनगर क्षेत्र में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा शर्मा के रूप में हुई है. वह 2023 बैच की दरोगा थीं और कानपुर की रहने वाली थीं. उनकी उम्र मात्र 25 साल बताई जा रही है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात ड्यूटी खत्म कर रिचा शर्मा स्कूटी से अपने आवास लौट रही थीं. जैसे ही वह कार्ट चौक के पास पहुंचीं, अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद उनके सिर में गंभीर चोट लग गई.
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चोट गहरी होने के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.
तैनाती और ट्रेनिंग का सफर
रिचा शर्मा की पहली तैनाती गाजियाबाद के कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर हुई थी. पुलिस में भर्ती होने से पहले उन्होंने मेरठ में ट्रेनिंग ली थी. अपने काम को लेकर वह हमेशा गंभीर और तत्पर रहती थीं. सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद में वह अकेली रहती थीं और ड्यूटी खत्म होने के बाद देर रात स्कूटी से रूम पर लौट रही थीं.
परिवार में मातम
हादसे की खबर मिलते ही उनके कानपुर स्थित परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि रिचा शर्मा की अभी शादी नहीं हुई थी. परिवार को जैसे ही उनकी मौत की जानकारी दी गई, घर का माहौल गमगीन हो गया. पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों ने जताया दुख
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है. रिचा शर्मा एक जिम्मेदार और मेहनती अधिकारी थीं. उनकी असमय मौत से पुलिस विभाग को गहरा धक्का लगा है.
यह भी पढ़ें: बुलडॉग और Street Dog में जबरदस्त भिड़ंत, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: पालतू कुत्ते को लेकर विवाद बना खूनी संघर्ष, मालिक ने घर से निकाली बंदूक और दाग दी युवक पर गोली