/newsnation/media/media_files/2024/12/02/H8vdPlTh3yJv6fejp9ZY.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुलडॉग का आतंक देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर कुत्ते के टेरर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बुलडॉग का शिकार हो जाता है स्ट्रीट डॉग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक आता है और उसके पीछे से एक स्ट्रीट डॉग आ रहा होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक और कुत्ता होता है, जो काफी खूंखार लगता है. जैसे ही स्ट्रीट डॉग आता है, उस कुत्ते पर ये खूंखार कुत्ता अटैक कर देता है. कुत्ता बुरी तरह से घायल हो जाता है. खूंखार कुत्ता उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है.
कुत्ते ने ऐसे अपने गिरफ्तर में जकड़ लिया है कि वो भाग नहीं सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्ट्रीट डॉग बुरी तरह से घायल हो जाता है. वहां पर मौजूद युवक काफी कोशिश करता है कि उसे बचाया जा सकें लेकिन वो बचाने में सक्षम नहीं हो पाता है. वीडियो को देख लगता है कि ये बुलडॉग हो सकता है, क्योंकि आमतौर पर बुलडॉग कुत्ते ही खतरनाक होते हैं.
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) December 1, 2024
ये भी पढ़ें- युवक और भालू के बीच जंगल में हुई जंग, वाइल्डलाइफ का सबसे हैरान करने वाला वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बुलडॉग कुत्ते खतरनाक होते हैं और वो इतना खतरनाक होते हैं कि इंसान की हत्या काफी आसानी से कर देते हैं. एक एक्स यूजर ने लिका कि मुझे उस कुत्ते लेकर दया आ रही है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई मुझे लगता है, ये स्ट्रीट डॉग की आखिरी रात होगी. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- अब हर स्टूडेंट बनेगा IAS, हनुमान जी ले रहे हैं UPSC की Class!