US-RUSSIA Summit: अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई अहम बैठक, दुनियाभर की टिकी नजरें

अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने मिले. दोनों नेताओं के बीच शांति और सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. इस ऐतिहासिक मुलाकात पर दुनियाभर की नजरें टिकी रहीं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने मिले. दोनों नेताओं के बीच शांति और सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. इस ऐतिहासिक मुलाकात पर दुनियाभर की नजरें टिकी रहीं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलास्का में एक ही मंच पर आमने-सामने मिले. दोनों नेताओं के बीच बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पुतिन के चेहरे पर हल्की मुस्कान है और उनके साथ मौजूद रूसी डिप्लोमेट्स भी बैठक में शामिल हैं. इसी तरह ट्रंप के साथ भी अमेरिकी प्रतिनिधि मौजूद हैं.

Advertisment

यह मुलाकात दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बैठक से क्या संदेश निकलेगा. मंच पर पीछे बड़े अक्षरों में “Pursuing Peace” लिखा हुआ है, जो साफ तौर पर यह संकेत देता है कि अमेरिका और ट्रंप शांति स्थापित करने का संदेश देना चाहते हैं.

पुतिन और ट्रंप की इस मुलाकात से पहले पुतिन बैठक स्थल पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों नेता कॉन्फ्रेंस हॉल में पहुंचे, जहां औपचारिक बातचीत की शुरुआत हुई. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में आपसी संबंधों, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और शांति स्थापित करने पर चर्चा होगी.

दुनिया भर की नजरें बैठक पर

मीडिया में आई तस्वीरों में ट्रंप और पुतिन को एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. दोनों के बीच औपचारिक वार्ता का सिलसिला अब शुरू हो गया है. इस मौके पर मौजूद डिप्लोमेट्स और अधिकारियों की भी भूमिका अहम मानी जा रही है, क्योंकि वे भविष्य में होने वाले किसी भी समझौते या साझेदारी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.

इससे पहले, अलास्का में बी-2 बॉम्बर को स्कॉट करने की भी तस्वीरें सामने आईं, जो बैठक से पहले के सुरक्षा इंतजामों का हिस्सा थीं. इसके बाद ट्रंप और पुतिन का आमना-सामना हुआ और फिर वे कॉन्फ्रेंस रूम में पहुंचे, जहां असली चर्चा होनी थी.

यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लंबे समय से अमेरिका और रूस के रिश्तों में तनाव देखा गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बातचीत से दोनों देशों के बीच संबंधों में कोई नई दिशा मिलती है या नहीं. दुनिया भर की नजरें इस वार्ता के नतीजों पर टिकी हुई हैं.


यह भी पढ़ें- Trump Putin Meeting: ट्रंप-पुतिन की बातचीत में रूस-यूक्रेन सीजफायर पर नहीं बनी सहमति, अलास्का में बैठक खत्म


यह भी पढ़ें- Trump-Putin Meets: जेलेंस्की को ट्रंप-पुतिन की बैठक से इतनी सारी उम्मीदें, लेकिन ट्रंप के इस बयान

America russia conflict America-russia Donald Trump Vladimir Putin Russian President Vladimir Putin
Advertisment