/newsnation/media/media_files/2025/08/16/putin-trump-meeting-2025-08-16-06-21-40.jpg)
ट्रंप और पुतिन के बीच अलास्का में हुई बैठक Photograph: (White House/YouTube)
Trump Putin Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साढ़े तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म कराने के लिए अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन अब तक की सभी कोशिशें नाकाम रही हैं. इस युद्ध को लेकर एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक हुई. तीन घंटे तक चली इस बैठक में भी रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकली. दोनों नेताओं की बैठक में भी सीजफायर को लेकर सहमति नहीं बनी. भारतीय समयानुसार शनिवार रात एक बजे शुरू हुई बैठक अब खत्म हो गई है.
सीजफायर पर कोई औपचारिक एलान नहीं
इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार सार्वजनिक बयान दिया. हालांकि रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी औपचारिक समझौते की घोषणा नहीं की गई. यही नहीं दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई. बंद कमर में तीन घंटे तक चली बैठक के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन मुद्दे पर भविष्य के संवाद को लेकर भी उम्मीद जताई. लेकिन दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर कोई औपचारिक एलान नहीं किया गया.
#WATCH | Alaska, USA | "Next time in Moscow," says Russian President Vladimir Putin as US President Trump thanks his counterpart for today's meeting.
— ANI (@ANI) August 15, 2025
"... I could see it happening," replies President Trump.
Source: The White House/ YouTube pic.twitter.com/N3U6Rygllj
प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में क्या बोले ट्रंप और पुतिन
दोनों नेताओं ने बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत काफी अच्छी रही. उन्होंने कहा कि बैठक में यूक्रेन में शांति पर बात हुई है. इसके साथ ही पुतिन ने रूस की सुरक्षा को अपने लिए सर्वोपरि बताया. इस दौरान पुतिन ने कहा कि रूस और अमेरिका के संबंध शीत युद्ध के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही पुतिन ने ट्रंप के सकारात्मक रवैये की भी सराहना की. साथ ही कहा कि दोनों पक्षों को ठोस परिणामों पर ध्यान देना होगा.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी. ट्रंप ने ये भी कहा कि पुतिन के साथ उनके "शानदार" रिश्ते रहे हैं, लेकिन "रूस संबंधी धोखाधड़ी" के चलते इसमें बाधा आई है. वहीं यूक्रेन के साथ सीजफायर को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उम्मीद जताई कि यूक्रेनी और यूरोपीय पक्ष शांति प्रक्रिया में अड़ंगा नहीं डालेंगे.
#WATCH | USA | US President Donald Trump leaves after his meeting with Russian President Vladimir Putin in Alaska's Anchorage.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
Source: Reuters pic.twitter.com/nrfRMVLW9Y
कुछ बड़े मुद्दों पर अभी सहमति नहीं- ट्रंप
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक को बहुत उत्पादक बताया. साथ ही कहा कि कई मुद्दों पर प्रगति हुई है, लेकिन कुछ बड़े मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बनी है. ट्रंप ने कहा कि, 'डील तभी है जब डील पूरी हो.' इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वे नाटो के नेताओं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को बैठक के बारे में जानकारी देंगे. ट्रंप ने संकेत दिए कि किसी अंतिम समझौते के लिए बहुपक्षीय सहयोग और सावधानीपूर्वक बातचीत की जरूरत होगी.
#WATCH | USA | Russian President Vladimir Putin leaves after his meeting with US President Donald Trump in Alaska's Anchorage.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
Source: Reuters pic.twitter.com/EZX0Z7Ypfc
पुतिन ने अगली बैठक मॉस्को में करने की जताई इच्छा
बातचीत के अंत में पुतिन ने कहा कि, 'अगली बार मॉस्को में' पुतिन की ये बात ये संकेत देती है कि वे अगली बार रुस में बैठक आयोजित करने के इच्छुक हैं. वहीं अलास्का में हुई बैठक को पुतिन ने पश्चिम के हस्तक्षेप की कोशिशों के बीच एक कूटनीतिक सफलता करार दिया. वहीं ट्रंप के लिए ये बैठक यूक्रेन युद्ध में प्रगति की संभावना को तलाशने का एक मौका था.
ये भी पढ़ें: H-1B वीजा के नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं ट्रंप, भारतीयों की बढ़ेगी मुश्किल, जानें कैसे
ये भी पढ़ें: Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान में लोगों को रेस्क्यू कर रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच लोगों की मौत