CM Yogi On Bareilly Violence: 'जैसे बरेली में पिटे ऐसे ही पिटोगे'- CM योगी ने उपद्रवियों को चेताया

बरेली हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है. बलरामपुर में उन्होंने कहा कि त्योहारों पर अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी. गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वालों को नर्क का रास्ता मिलेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

बरेली हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है. बलरामपुर में उन्होंने कहा कि त्योहारों पर अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी. गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वालों को नर्क का रास्ता मिलेगा.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बनी अशांति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त चेतावनी दी है कि त्योहारों के बीच अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बलरामपुर में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो लोग गजवा-ए-हिंद जैसा ख्वाब देख रहे हैं या समाज में तनाव फैलाना चाह रहे हैं, उन पर कड़ी कार्यवाही होगी और ऐसे दुष्चिंतन वालों का ‘कड़ा हिसाब’ रहेगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों को छोड़ने वाला नहीं है.

Advertisment

हिंसा का कारण

घटना शुक्रवार (26 सितंबर) को उस समय भड़क उठी जब बरेली में कुछ लोग ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और इस्लामिया ग्राउंड तक जाने पर अड़े रहे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव और फायरिंग की. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस ने कड़ाई से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर कुल 49 लोगों को हिरासत में लिया है. शुरुआती कार्रवाइयों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है जबकि 37 अन्य अभियुक्त चौकियों में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. कुल मिलाकर अब भी कई और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.

हालात पर किया गया काबू

बरेली हिंसा की जांच के लिए एसपी सिटी मानुष पारिक की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई गयी है. यह टीम चार सदस्यीय है और बताया गया है कि 7 से 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी (एडीजी, आईजी, एसएसपी और सभी सीओ) मौके पर मौजूद हैं और संपूर्ण निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च करवा कर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. बाजार खुले हुए हैं और हाल फिलहाल शांति बनी हुई है.

प्रारम्भिक जांच में इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर फतेहगढ़ जेल भेजा गया है और पुलिस ने उन्हें हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जो भी लोग त्योहारों और शांति भंग करने की साजिश करेंगे उन्हें कानून के अनुसार सख्त सजा मिलेगी. राज्य सरकार एवं पुलिस पूरे इलाके में कड़ी कार्रवाई और निगरानी जारी रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Bareilly Violence: बरेली हिंसा के आरोपी तौकीर रजा का ऑफिस सील, इस वजह से नगर निगम ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- Gorakhpur: I Love Muhammad के नाम पर गोरखपुर में भी हुई हिंसा भड़काने की साजिश, इस तरह से की गई थी प्लानिंग

UP News Latest UP News in Hindi Uttar Pradesh news hindi Bareilly Violence I Love Muhammad vs I Love Mahadev CM Yogi On Bareilly Violence
Advertisment