Surya Grahan 2025: 21 सितंबर को लगेगा आखिरी सूर्य ग्रहण, जरूर दान करें ये 6 चीजें

Surya Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लग चुका है. अब बारी है साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की. इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है. ऐसे में कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Surya Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लग चुका है. अब बारी है साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की. इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है. ऐसे में कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.

Surya Grahan 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है. इससे पहले 7 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगा. जो एक पूर्ण ग्रहण था. जिसे भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में देखा गया. बता दें कि हर साल हमें कुछ ग्रहण देखने को मिलते हैं और यह खगोल शास्त्र और ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से बहुत खास माने जाते हैं.

21 सितंबर की रात में लगेगा सूर्य ग्रहण

Advertisment

इस साल 21 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में होगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण है जो रात 11:00 बजे शुरू होकर अगले दिन तड़के 3:23 तक चलेगा. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य ग्रहण का समय शुभ नहीं माना जाता और इस दौरान पूजा पाठ या कोई भी नया काम करने से बचना चाहिए. शास्त्रों में इसे एक दुर्लभ और अशुभ घटना बताया गया है. लेकिन हमारे पुरखों ने हमेशा यह भी कहा है कि अगर सूर्य ग्रहण के दौरान या उसके बाद सही तरीके से दान पुण्य किया जाए तो ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है और जीवन में सकारात्मक फल मिलते हैं.

ग्रहण के बाद दान करना माना जाता है शुभ

इसलिए इस समय दान का बहुत महत्व बताया गया है. अब सवाल यह है कि आखिर किस चीज का दान करना चाहिए और उसके क्या फायदे होते हैं? तो सबसे पहले बात करें चने के दान की. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय या उसके बाद चना दान करने से घर में सुख समृद्धि आती है और साथ ही कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. इसका असर  परिवार की खुशहाली और बच्चों की शिक्षा  दीक्षा पर भी अच्छा पड़ता है.

इन चीजों का करें दान

वहीं गेहूं  का दान भी बहुत शुभ माना गया है. कहा जाता  है कि सूर्य ग्रहण वाले दिन या उसके अगले  दिन अगर कोई गेहूं दान करता है तो उसके  करियर में आने वाली रुकावटें धीरे-धीरे दूर होने लगती है और काम में सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं. इसके अलावा ग्रहण के  दिन लाल वस्त्र का दान करने की भी परंपरा  है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से  व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सफलता के नए रास्ते खुलते हैं. यह दान विशेष तौर पर उन लोगों के लिए शुभ है जो मानसिक रूप से परेशान रहते हैं या खुद को  कमजोर महसूस करते हैं. गुड़ का दान भी सूर्य ग्रहण के समय काफी महत्व रखता है.

ज्योतिष कहता है कि गुड़ दान करने से  आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है और व्यापार में स्थिरता आती है. जिनकी नौकरी या कारोबार में पैसों को लेकर दिक्कतें चल रही हैं उनके लिए यह  उपाय कारगर माना गया है. वहीं तांबे का बर्तन दान करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और घर में धनधान्य की वृद्धि होती है. खासकर जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे हो उनके लिए ग्रहण के बाद तांबे का दान रोगों से छुटकारा दिलाने वाला माना गया है. इसके अलावा केला दान करने की भी परंपरा है. कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के बाद केले का दान करने से जीवन में चल रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर हो जाती है और परिवार में सुख समृद्धि का वातावरण बनता है.

ये भी पढ़ें: Chandra Grahan: भारत में अगला ‘चंद्र ग्रहण’ कब लगेगा? NASA ने बताया

ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में भगवान की पूजा की क्या है विधि, पितरों का कैसे मिलेगा आर्शीवाद

Surya Grahan 2025 surya grahan 2025 in india Solar Eclipse 2025 Solar Eclipse Surya Grahan
Advertisment