Chandra Grahan: भारत में अगला ‘चंद्र ग्रहण’ कब लगेगा? NASA ने बताया

नासा के अनुसार भारत में अगला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026 को लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो करीब 3 घंटे 27 मिनट तक रहेगा. इसे एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और प्रशांत महासागर के कई हिस्सों से देखा जा सकेगा.

नासा के अनुसार भारत में अगला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026 को लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो करीब 3 घंटे 27 मिनट तक रहेगा. इसे एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और प्रशांत महासागर के कई हिस्सों से देखा जा सकेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Chandra Grahan kab hai

चंद्र ग्रहण एक शानदार खगोलीय घटना है, जिसे देखकर हर कोई रोमांचित हो जाता है. रविवार को पूरा देश इस अद्भुत दृश्य का गवाह बना. आपको बता दें कि चंद्रग्रहण रात करीब 9:58 बजे शुरू हुआ और 8 सितंबर की देर रात 1:26 बजे समाप्त हुआ. इस घटना को भारत के अधिकांश हिस्सों में साफ देखा गया. लोग छतों, खुले मैदानों और पार्कों में जाकर इस दृश्य का आनंद लेते दिखे. चंद्रमा पर पड़ती पृथ्वी की छाया ने इस दृश्य को और भी खास बना दिया. इस मौके पर खगोल प्रेमियों से लेकर आम लोगों तक में उत्साह देखा गया.

इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अब समाप्त हो चुका है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आने लगे हैं कि अब भारत में अगला चंद्र ग्रहण कब दिखेगा? इसी को लेकर NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने जानकारी दी है. तो आइए जानते हैं इस बारे में.

Advertisment

भारत में अगला ‘ब्लड मून’ कब दिखेगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगला ब्लड मून 177 दिनों बाद दिखाई देगा, जो उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. भारत में यह खगोलीय घटना 2 या 3 मार्च 2026 को आसमान में दिखाई देगी, जिससे इस शानदार चंद्र नजारे को देखने का एक और मौका मिलेगा.

2026 में लगेगा चंद्रग्रहण

नासा के अनुसार वर्ष 2026 में दो चंद्रग्रहण लगेंगे. पहला चंद्रग्रहण 3 मार्च 2026 को होगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जो करीब 3 घंटे 27 मिनट तक रहेगा. इसे एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा.

आपको बता दें, दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अगस्त 2026 को होगा. यह आंशिक चंद्रग्रहण होगा, जिसकी अवधि लगभग 3 घंटे 18 मिनट होगी. इसे प्रशांत महासागर, अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों से देखा जा सकेगा. ये दोनों घटनाएं खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए रोमांचक अवसर होंगे.

चंद्र ग्रहण क्यों लगता है?

चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है, जिससे चंद्रमा कुछ समय के लिए अंधेरा या धुंधला दिखाई देता है. यह घटना केवल पूर्णिमा के दिन होती है. चंद्र ग्रहण एक प्राकृतिक घटना है और यह खगोल विज्ञान की एक रोचक घटना है.


यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025: नग्न आंखों से देख लिया चंद्र ग्रहण तो अब क्या होगा? जानिए


यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण हुआ खत्म, सबसे पहले करें ये काम, नहीं तो जिंदगी भर पछताएंगे

Religion News religion news hindi lunar eclipse chandra grahan Chandra Grahan 2026
Advertisment