Sita Temple: बिहार के पुनौरा धाम में गृहमंत्री शाह ने किया भव्य जानकी मंदिर का भूमिपूजन, 67 एकड़ में होगा निर्माण

Sita Temple: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (8 अगस्त) को बिहार के पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया. इस मंदिर का निर्माण 67 एकड़ जमीन पर किया जाएगा.

Sita Temple: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (8 अगस्त) को बिहार के पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया. इस मंदिर का निर्माण 67 एकड़ जमीन पर किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update

Sita Temple Punaura Dham: बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को माता सीता के भव्य मंदिर का भूमि पूजन किया. बता दें कि पुराना धाम माता सीता की प्रकाट्य स्थली है. जहां अब अयोध्या के भव्य राम मंदिर की तरह ही भव्य सीता मंदिर का निर्माण किया जाएगा. शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां भूमि पूजन और शिलान्यास किया.

Advertisment

बिहार के सीतामढ़ी में किया जा रहा मंदिर का निर्माण

बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में मौजूद मां जानकी धाम को अब भव्य आकार देने की तैयारी चल रही है और इसी कड़ी में सीतामढ़ी में मौजूद पुनौरा धाम का शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण करीब 67 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है. जो मां जानकी का भव्य धाम होगा.

मंदिर परिसर में इन चीजों का भी होगा निर्माण

माता सीता के भव्य मंदिर धाम परिसर में संग्रहालय, सीता वाटिका और लवकुश वाटिका भी बनाई जाएगी. जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 882 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है. बता दें कि केवल सीतामढ़ी ही नहीं बल्कि मिथिलांचल के साथ बिहार और देश दुनिया के लिए ये बेहद शुभ अवसर था. क्योंकि जहां माता जानकी का जन्म हुआ उस पुनौरा मंदिर परिसर के समग्र विकास का नींव डालने का काम शुरू हो गया. जाहिर है अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में विराजने के बाद लाखों करोड़ों भक्तों का वर्षों पुराना सपना था कि पुनौरा धाम में भी माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हो और अब शिलान्यास के बाद भक्तों का यह सपना पूरा होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Exclusive : Dharali पहुंचने वाला पहला चैनल बना News Nation, देखिए वहां के हालात

ये भी पढ़ें: Dharali Super Exclusive Report: धराली में तबाही वाली जगह पर सबसे पहले पहुंचा News Nation

Nitish Kumar CM Nitish Kumar amit shah bihar-news-in-hindi Home Minister Amit Shah Sitamadhi
      
Advertisment