Sita Temple Punaura Dham: बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को माता सीता के भव्य मंदिर का भूमि पूजन किया. बता दें कि पुराना धाम माता सीता की प्रकाट्य स्थली है. जहां अब अयोध्या के भव्य राम मंदिर की तरह ही भव्य सीता मंदिर का निर्माण किया जाएगा. शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां भूमि पूजन और शिलान्यास किया.
बिहार के सीतामढ़ी में किया जा रहा मंदिर का निर्माण
बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में मौजूद मां जानकी धाम को अब भव्य आकार देने की तैयारी चल रही है और इसी कड़ी में सीतामढ़ी में मौजूद पुनौरा धाम का शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण करीब 67 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है. जो मां जानकी का भव्य धाम होगा.
मंदिर परिसर में इन चीजों का भी होगा निर्माण
माता सीता के भव्य मंदिर धाम परिसर में संग्रहालय, सीता वाटिका और लवकुश वाटिका भी बनाई जाएगी. जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 882 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है. बता दें कि केवल सीतामढ़ी ही नहीं बल्कि मिथिलांचल के साथ बिहार और देश दुनिया के लिए ये बेहद शुभ अवसर था. क्योंकि जहां माता जानकी का जन्म हुआ उस पुनौरा मंदिर परिसर के समग्र विकास का नींव डालने का काम शुरू हो गया. जाहिर है अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में विराजने के बाद लाखों करोड़ों भक्तों का वर्षों पुराना सपना था कि पुनौरा धाम में भी माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हो और अब शिलान्यास के बाद भक्तों का यह सपना पूरा होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Exclusive : Dharali पहुंचने वाला पहला चैनल बना News Nation, देखिए वहां के हालात
ये भी पढ़ें: Dharali Super Exclusive Report: धराली में तबाही वाली जगह पर सबसे पहले पहुंचा News Nation