न्यूज़ नेशन धराली के ग्राउंड जीरो पर न्यूज़ नेशन पहुंच चुका है. धराली में जहां तबाही मची थी, वहां इस वक्त न्यूज़ नेशन पहुंचा है जो बता रहा है कि 5 अगस्त दोपहर 2:45 बजे जिस तरीके से त्रासदी झेली थी. धराली ने उसके बाद इस वक्त किस तरीके के हालात हैं. हमारे सहयोगी योगी सैयद आमिर सबसे पहले रिपोर्टर जो पहुंचे हैं. धराली में उस त्रासदी की सीधी तस्वीरें आप तक पहुंचाने के लिए यह सफर उनका आसान नहीं था. उनसे समझेंगे कि कितनी चुनौतियों का सामना करने के बाद आमिर पहुंचे धराली.
धराली का भविष्य क्या होगा?
हम आपको एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहे हैं. धराली की धरती से जिस तरह से प्रलय आया 5 तारीख को उसने हिला के रख दिया. ऊंचाई से इसलिए हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं ताकि हम आपको समझा सकें कि इस विनाशकारी आपदा में कितने घर कितने होटल जो हैं वो पूरी तरीके से बिल्कुल इस तो देखिए हमारे सहयोगी आमिर आपको दिखा रहे थे. दरअसल, में यह वही जगह है. वही लोकेशन है जहां से धराली की त्रासदी की सबसे पहली तस्वीरें सामने आई थी. वो तस्वीरें जिसने हर किसी को खौफ से भर दिया था. वो तस्वीरें जिसके बाद जिसको देखने के बाद हर किसी के ज़हन में यही सवाल था कि धराली का भविष्य क्या होगा?
न्यूज़ नेशन दिखा रहा एक्सक्लूसिव तस्वीरें
धराली का वजूद क्या बचा है या नहीं बचा है? और अब आपको न्यूज़ नेशन वो एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहा है जिनके जरिए आप देख सकते हैं कि धराली के वजूद पर कितना बड़ा सवाल खड़ा हुआ है. ये दो तस्वीरें इस वक्त आपके सामने पहली तस्वीर आप देख रहे हैं धराली में तबाही के बाद की तस्वीर और जो दूसरी तस्वीर आप देख रहे हैं वो तबाही के वक्त की तस्वीर आप देख रहे हैं और इन दो तस्वीरों के जरिए जो साफ अंतर है वो समझ में आ रहा है. एक तस्वीर में लगातार आपको एक के बाद एक कई मकान नजर आ रहे हैं. होटल नजर आ रहे हैं. और दूसरी तरफ जो न्यूज़ नेशन आपको तस्वीर दिखा रहा है धराली की वहां पर सिर्फ और सिर्फ मलवा नजर आ रहा है.