तमाम चुनौतियों को पार कर कदम कदम पर एक-एक खतरे से लड़कर आखिर आपका न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन तबाही के ग्राउंड जीरो तक पहुंच गया है. न्यूज़ नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए किस तरह त्रासदी ने धराली का नामोनिशान मिटा दिया और उत्तरकाशी से गंगोत्री तक एक ही सड़क है जो धराली से गुजरती है. हर्षिल से धराली की 3 कि.मी. की सड़क चार जगह पर खत्म हो चुकी है. भटवड़ी से हर्षिल तक तीन जगह लैंडस्लाइड और एक पुल टूटा है. ऐसे में धराली तक सड़क खुलने में तीन से चार दिन और लग सकते हैं. फिर भी फिर भी बिना रुके न्यूज़ नेशन की जांबाज टीम ग्राउंड ज़ीरो तक पहुंच गई.
ग्राउंड जीरो पर न्यूज़ नेशन पहुंच चुका है धराली. हम आपको एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहे हैं धराली की धरती से जिस तरह से प्रलय आया 5 तारीख को उसने हिला के रख दिया. ऊंचाई से इसलिए हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं ताकि हम आपको समझा सकें कि इस विनाशकारी आपदा में कितने घर, कितने होटल जो हैं वो पूरी तरीके से बह गए. जहां हुई तबाही वहां से न्यूज़ नेशन की आंखों देखी. बहुत बुरे बिल्डिंग था. अच्छे से मार्केट था. अच्छे-अच्छे बिल्डिंग थी. यहां पर ये ये हिस्सा दिखाई दे रहा है. हां यहां पे अच्छी बिल्डिंग थी. अच्छे एक से एक बिल्डिंग थी यहां पे. दिख रही है ना?
हां. सारा मार्केट था ही. बहुत मार्केट था यहां. कम से कम. वो कारपेंटर थे. चुनाई पर असर करते थे. करते थे. अच्छा अच्छा. बिल्डिंग बनाते हैं हम लोग. कितने लोग आपके गायब हैं. हमारे गायब 20 आदमी गायब हैं उसमें. 20 आदमी गायब हैं. उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. पता नहीं चल रहा है. धराली में न्यूज़ नेशन सबसे बड़ी ग्राउंड रिपोर्ट. न्यूज़ नेशन पहला चैनल है जिसने तबाही के ग्राउंड जीरो पर दस्तक दी और धराली में कदम रखते ही हमारे कैमरे के सामने आया तबाही का वो मैदान जहां पहले धराली बाजार और गांव हुआ करता था.