Singer Zubeen Garg Death: Scuba Diving नहीं इस वजह से हुई सिंगर जुबीन गर्ग की मौत, पत्नी ने खोला बड़ा राज

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग के कारण नहीं हुई थी. उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने इस अफवाह को गलत ठहराते हुए असली वजह बताई. जुबीन को तैराकी के दौरान अचानक…

author-image
Deepak Kumar
New Update

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग के कारण नहीं हुई थी. उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने इस अफवाह को गलत ठहराते हुए असली वजह बताई. जुबीन को तैराकी के दौरान अचानक…

19 सितंबर को सिंगर जुबिन गर्ग का अचानक निधन पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा था. खासकर असम में उनके फैंस इस खबर से पूरी तरह टूट गए. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई और शायद उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी. लेकिन बाद में उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने इस अफवाह को पूरी तरह गलत बताया और असली वजह साझा की.

Advertisment

मौत की असली वजह

गरिमा ने बताया कि जुबिन अपने दोस्तों और बैंड के कुछ सदस्यों के साथ सिंगापुर के एक आइलैंड पर घूमने गए थे. उनके साथ ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी थे. सभी लोग पानी में उतरे और लाइफ जैकेट पहनकर तैराकी की, और आराम से वापस याच पर लौट आए. लेकिन जब सब सामान्य हो गया, जुबिन दोबारा पानी में गए और अचानक उन्हें दौरा पड़ गया, जो उनकी मौत की असली वजह बना. गरिमा ने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब जुबिन को दौरा पड़ा था, इससे पहले भी कई बार ऐसी परेशानी हुई थी, लेकिन हर बार समय रहते संभाल लिया गया. इस बार उनकी किस्मत साथ नहीं दी.

जानकारी के मुताबिक, उनके दोस्तों के द्वारा तुरंत उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्हें आईसीयू में करीब 2 घंटे रखा गया, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच पाई.

जुबिन गर्ग की लोकप्रियता

आपको बता दें कि जुबिन असम के सबसे लोकप्रिय और उच्च कमाई वाले सिंगर्स में से एक थे. उन्होंने अपनी आवाज से सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट और देश के लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने 40 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए, जिनमें हिंदी, असमिया, बंगाली और नेपाली शामिल हैं. उनका नाम ब्लॉकबस्टर गानों के साथ-साथ एक आइकन की तरह लिया जाता था.

आखिरी यात्रा

जुबिन सिंगापुर में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे, जो 20 सितंबर को होने वाला था. लेकिन उससे एक दिन पहले ही उनकी जिंदगी का सफर खत्म हो गया. उनके जाने से न सिर्फ असम, बल्कि पूरे देश में उनके फैंस को गहरा धक्का लगा. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भावुक होकर याद कर रहे हैं. जुबिन की मौत ने यह एहसास दिलाया कि जिंदगी कितनी नाजुक है और वक्त कभी भी खत्म हो सकता है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Zubeen Garg की पत्नी गरिमा? जिन्होंने बताई सिंगर की मौत की वजह


यह भी पढ़ें- मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात

Singer Zubeen Garg Death Reason Zubeen Garg Death Zubeen Garg Death News Entertainment News in Hindi Entertainment News
Advertisment