मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात

Zubeen Garg Death: 'दिल तू ही बता' और 'या अली' जैसे मशहूर गाना गाने वाले सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग का शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को 52 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Zubeen Garg Death: 'दिल तू ही बता' और 'या अली' जैसे मशहूर गाना गाने वाले सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग का शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को 52 साल की उम्र में निधन हो गया है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi Photograph: (Social Media)

Zubeen Garg Death: इस समय इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि असम के मशहूर सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग का शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, जुबीन अपनी मृत्यू के समय सिंगापुर में थे और उनकी मौत की वजह स्कूबा डाइविंग रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबीन के निधन पर दुख जताया है.

Advertisment

सिंगापुर पुलिस ने समुद्र से किया रेसक्यू 

दरअसल, फेमस सिंगर जुबीन गर्ग इन दिनों सिंगापुर में नॉर्थ इस्ट फेस्टिवल अटेंड करने गए थे. ये फेस्टिवल 19-21 सिंतबर को होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से रेसक्यू किया और हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. ऐसे में इस खबर के आते ही फैंस के साथ-साथ इंडसट्री को भी तगड़ा झटका लगा है. 

रिपुन बोरा ने जताया शोक

वहीं राजनेता रिपुन बोरा ने ज़ुबीन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा कि, 'हमारे सांस्कृतिक प्रतीक ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ है. उनकी आवाज, संगीत और अदम्य साहस ने असम और उसके बाहर की पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना शांति से विश्राम करें, लीजेंड #ज़ुबीनगर्ग..'

आपको बता दें कि जुबीन ने कई हिट गाने गाए हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी कई सुपरहिट गाने दिए, जिसमें 'या अली' और 'दिल तू ही बता' भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: 'The Bads Of Bollywood' के सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे आर्यन खान, शो की स्टार कास्ट ने बताया कैसा करते थे बर्ताव?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Zubeen Garg Death News zubeen garg Zubeen Garg Death
Advertisment