कौन हैं Zubeen Garg की पत्नी गरिमा? जिन्होंने बताई सिंगर की मौत की वजह

Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. ऐसे में चलिए जानते हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कब की थी और उन्होंने कौन-कौन से हिट गाने दिए, जो हमेशा लोगों याद रहेंगे.

Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. ऐसे में चलिए जानते हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कब की थी और उन्होंने कौन-कौन से हिट गाने दिए, जो हमेशा लोगों याद रहेंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Who is singer Zubeen Garg who died while scuba diving know here

Who is singer Zubeen Garg

Zubeen Garg Details: बॉलीवुड में फिल्म 'गैंगस्टर' के सुपरहिट गाने 'या अली' से अपनी पहचान बनाने वाले असम के फेमस सिंगर ज़ुबीन गर्ग ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहे दिए है. सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग एन्जॉय करते वक्त हुई. वहीं आपको बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए है, जो आज भी लोगों का फेवरेट हैं.

Advertisment

इंडस्ट्री को दिए ये सुपरहिट गाने

ज़ुबीन को बॉलीवुड में पहचान 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना 'या अली' गाने से मिली. इसके अलावा, उन्होंने 'सुबह सुबह' और 'क्या राज है' जैसी मूवी के गानों को आवाज देकर इंडस्ट्री में सबका दिल जीत लिया. उन्होंने 'कांटे' फिल्म के 'जाने क्या होगा रमा रे' में अपनी आवाज दी थी. बता दें कि सिंगर ना सिर्फ असम या बॉलीवुड में ही, बल्कि 40 अलग-अलग लैंग्वेज में भी गाना जा चुके हैं.

ज़ुबीन ने मां से सीखी थी ये कला 

आपको बता दें, ज़ुबीन गर्ग का जन्म एक असम के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका नाम ज़ुबीन भी एक फेमस संगीतकार ज़ुबीन मेहता के नाम पर रखा था. सिंगर ज़ुबीन गर्ग के पिता एक मजिस्ट्रेट थे और उनकी मां एक गायिका थीं. शायद आपको पता नहीं होगा, लेकिन उन्होंने सिंगिंग  की पहली क्लास अपनी मां से ही ली थी. उन्होंने सिर्फ तीन साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. आपको बताते चले कि ज़ुबीन ने 11 साल तक पंडित रॉबिन बनर्जी से तबला सीखा और फिर गुरु रमणी राय से असमिया लोक गीत की शिक्षा ली थी.

सिंगर की पत्नी ने कही ये बात

वहीं आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा ने स्कूबा डाइविंग के दौरान उसकी मौत के दावों को खारिज करते हुए कहा, 'ज़ुबीन, ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ समेत सात-आठ अन्य लोगों के साथ एक बोट पर आइलैंड पर गए थे. वो सब साथ तैरे और बोट से किनारे पर लौट आए. सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. लेकिन ज़ुबीन फिर तैरने गया और उसे दौरा पड़ गया. उसे पहले भी कई बार दौरे पड़े थे, लेकिन वह बच गया.' सिंगर की पत्नी ने आगे कहा, 'टीम के अन्य सदस्यों ने कुछ असामान्य देखकर उसे बचाया. उसे सिंगापुर जनरल अस्पताल के आईसीयू में लगभग दो घंटे तक रखा गया, लेकिन वो बच नहीं पाया. 

जल्द ही भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा जुबीन का पार्थिव शरीर

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कंफर्म किया है कि गायक ज़ुबीन गर्ग के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सिंगापुर के अधिकारियों द्वारा पूरा कर लिया गया है. सरमा ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री सरमा ने शनिवार को एक्स पर किए पोस्ट में लिखा है, 'हमारे प्रिय ज़ुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम सिंगापुर में पूरा हो गया है, उनके पार्थिव शरीर को अब भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में उनके साथ आई टीम  श्री शेखर जोथी गोस्वामी, श्री संदीपन गर्ग और श्री सिद्धार्थ शर्मा (प्रबंधक) को सौंपा जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: Oscars 2026: जान्हवी-इशान की फिल्म ‘होमबाउंड’ की ऑस्कर में एंट्री, कान्स में मिला था 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Zubeen Garg Death zubeen garg Zubeen Garg Death News
Advertisment