/newsnation/media/media_files/2025/09/20/who-is-singer-zubeen-garg-who-died-while-scuba-diving-know-here-2025-09-20-12-10-43.jpg)
Who is singer Zubeen Garg
Zubeen Garg Details: बॉलीवुड में फिल्म 'गैंगस्टर' के सुपरहिट गाने 'या अली' से अपनी पहचान बनाने वाले असम के फेमस सिंगर ज़ुबीन गर्ग ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहे दिए है. सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग एन्जॉय करते वक्त हुई. वहीं आपको बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए है, जो आज भी लोगों का फेवरेट हैं.
इंडस्ट्री को दिए ये सुपरहिट गाने
ज़ुबीन को बॉलीवुड में पहचान 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना 'या अली' गाने से मिली. इसके अलावा, उन्होंने 'सुबह सुबह' और 'क्या राज है' जैसी मूवी के गानों को आवाज देकर इंडस्ट्री में सबका दिल जीत लिया. उन्होंने 'कांटे' फिल्म के 'जाने क्या होगा रमा रे' में अपनी आवाज दी थी. बता दें कि सिंगर ना सिर्फ असम या बॉलीवुड में ही, बल्कि 40 अलग-अलग लैंग्वेज में भी गाना जा चुके हैं.
Last video of Zubeen. I too am a man broken with grief, just like you. He jumped with a life jacket on. After 1.26 seconds he returned to yacht, took off his life jacket & jumped again. This time, he came back lifeless.#zubeen#Zubeen_Garg#ZubeenGargDeath#zubeengargaccidentpic.twitter.com/yttAESC8ey
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) September 19, 2025
ज़ुबीन ने मां से सीखी थी ये कला
आपको बता दें, ज़ुबीन गर्ग का जन्म एक असम के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका नाम ज़ुबीन भी एक फेमस संगीतकार ज़ुबीन मेहता के नाम पर रखा था. सिंगर ज़ुबीन गर्ग के पिता एक मजिस्ट्रेट थे और उनकी मां एक गायिका थीं. शायद आपको पता नहीं होगा, लेकिन उन्होंने सिंगिंग की पहली क्लास अपनी मां से ही ली थी. उन्होंने सिर्फ तीन साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. आपको बताते चले कि ज़ुबीन ने 11 साल तक पंडित रॉबिन बनर्जी से तबला सीखा और फिर गुरु रमणी राय से असमिया लोक गीत की शिक्षा ली थी.
सिंगर की पत्नी ने कही ये बात
वहीं आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा ने स्कूबा डाइविंग के दौरान उसकी मौत के दावों को खारिज करते हुए कहा, 'ज़ुबीन, ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ समेत सात-आठ अन्य लोगों के साथ एक बोट पर आइलैंड पर गए थे. वो सब साथ तैरे और बोट से किनारे पर लौट आए. सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. लेकिन ज़ुबीन फिर तैरने गया और उसे दौरा पड़ गया. उसे पहले भी कई बार दौरे पड़े थे, लेकिन वह बच गया.' सिंगर की पत्नी ने आगे कहा, 'टीम के अन्य सदस्यों ने कुछ असामान्य देखकर उसे बचाया. उसे सिंगापुर जनरल अस्पताल के आईसीयू में लगभग दो घंटे तक रखा गया, लेकिन वो बच नहीं पाया.
जल्द ही भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा जुबीन का पार्थिव शरीर
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कंफर्म किया है कि गायक ज़ुबीन गर्ग के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सिंगापुर के अधिकारियों द्वारा पूरा कर लिया गया है. सरमा ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री सरमा ने शनिवार को एक्स पर किए पोस्ट में लिखा है, 'हमारे प्रिय ज़ुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम सिंगापुर में पूरा हो गया है, उनके पार्थिव शरीर को अब भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में उनके साथ आई टीम श्री शेखर जोथी गोस्वामी, श्री संदीपन गर्ग और श्री सिद्धार्थ शर्मा (प्रबंधक) को सौंपा जा रहा है.'
Update-
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 20, 2025
The post-mortem of our beloved Zubeen Garg has been completed in Singapore. His mortal remains are now being handed over to the accompanying team — Shri Shekar Jothi Goswami, Shri Sandeepan Garg, and Shri Siddharth Sharma (Manager) — in the presence of officers from the…