/newsnation/media/media_files/2025/09/20/homebound-2025-09-20-09-57-23.jpg)
Homebound Photograph: (Instagram @homeboundthefilm)
Homebound Oscars 2026: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar)और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) की अपकमिंग फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound ) पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म कई कमाल दिखी चुकी है. इस फिल्म को 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' वर्ग में दिखाया गया था. जहां दर्शकों ने 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया था. वहीं, TIFF में भी फिल्म को दिखाया गया है. इसके बाद अब करण जौहर और अदार पूनावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म को ऑस्कर 2026 में भी ऑफिशियल एंट्री मिल गई है.
ऑस्कर 2026 में ‘होमबाउंड’ की एंट्री
कुछ दिन पहले ही ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर (Homebound Trailer) रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. इस बीच कोलकाता में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि भारत की ओर से कुल 24 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में थीं, जिनमें से ‘होमबाउंड’ को चुना गया है. चयन समिति के अध्यक्ष एन चंद्रा ने इस दौरान कहा- 'ये बहुत मुश्किल चुनाव था, ये ऐसी फिल्में थीं जिसने लोगों के जीवन को छुआ. हम जज नहीं, बल्कि कोच थे. हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे थे जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी हो. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- 'ये एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म 98वें अकादमी अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर के लिए भारत को रिप्रेजेंट करेगी. इसके लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.'
क्या है फिल्म की कहानी?
‘होमबाउंड’ (Homebound) की कहानी की बात करें तो ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में दो दोस्तों के पुलिस अधिकारी बनने के सफर को दिखाया गया है. दोनों पुलिस बनने का सपना देखते हैं और इसके लिए खूब स्ट्रगल करते हैं. लेकिन इस सफर में उनके सामने कई चुनौतियां आती है, जो जाति, धर्म से जुड़ी होती है. फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा ने दो दोस्तों का रोल प्ले किया है. वहीं, जान्हवी कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगी. ये फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो अभी तक मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफॉर्म को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
ये भी पढ़ें- 'Spirit' और 'Kalki 2' ठुकराने के बाद दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, सुपरस्टार संग अनाउंस की अगली फिल्म
ये भी पढ़ें- जिस एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में रहे महेश भट्ट, उसी ने कई बार फिल्म मेकर पर किया था जानलेवा हमला