/newsnation/media/media_files/2025/09/20/deepika-padukone-2025-09-20-09-17-11.jpg)
Deepika Padukone Photograph: (Deepika Padukone Instagram)
Deepika Padukone Announce Big Project: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. इस समय एक्ट्रेस अपने मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. दीपिको को आखिरी बार फिल्म सिंघम 3 और उससे पहले 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था. लेकिन पिछले काफी समय से एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्मों को ठुकरा रही हैं. पहले संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' (Spirit) और अब प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2) के सीक्वल से को भी करने से एक्ट्रेस ने मना कर दिया है. इस बीच अब उन्होंने बड़ी अनाउंसमेंट की है.
सुपरस्टार संग अनाउंस की अगली फिल्म
'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दीपिका पादुकोण ने एक शख्स का हाथ पकड़कर फोटो शेयर की है. बता दें, ये कोई और नहीं सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हैं, जिनके साथ दीपिका अपनी अगली फिल्म करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. दीपिका ने कैप्शन नें लिखा- 'करीब 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया, वह यह था कि फिल्म बनाने का एक्सपीरियंस और जिन लोगों के साथ आप इसे बना रहे हैं, वे इसकी सक्सेस से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं. मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में इस लेसन को लागू किया है. और शायद यही वजह है कि हम फिर से साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?
किस फिल्म में नजर आएगी ये जोड़ी?
बता दें, दीपिका (Deepika Padukone) और शाहरुख फिल्म किंग (King) में फिर से एक साथ नजर आ रहे हैं. किंग खान लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे. खबर थी कि इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. वहीं, अब दीपिका ने खुद पोस्ट कर बता दिया है कि वो किंग पर काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में शाहरुख खान को टैग किया और ये भी लिखा है कि फिल्म किंग के शूट का उनका पहला दिन है. वहीं, दीपिका के 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' छोड़ने को लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की ज्यादा पैसे और काम के घंटे कम करने की मांग की वजह से वो फिल्म से बाहर हुई हैं.
ये भी पढ़ें- जिस एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में रहे महेश भट्ट, उसी ने कई बार फिल्म मेकर पर किया था जानलेवा हमला