जिस एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में रहे महेश भट्ट, उसी ने कई बार फिल्म मेकर पर किया था जानलेवा हमला

Mahesh Bhatt Affair: महेश भट्ट पहली शादी के बाद बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस के साथ एक्ट्रा मैरिटल अफेयर में रहे थे. इस रिलेशन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.

Mahesh Bhatt Affair: महेश भट्ट पहली शादी के बाद बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस के साथ एक्ट्रा मैरिटल अफेयर में रहे थे. इस रिलेशन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mahesh bhatt

mahesh bhatt Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Mahesh Bhatt Affair: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है. लेकिन फिल्म मेकर ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. महेश भट्ट ने दो शादियां की थी. उन्होंने 1948 में पहली शादी किरण भट्ट से की थी. फिर 1986 में सोनी राजदान से शादी की. लेकिन इस बीच उनका एक एक्ट्रा मैरिटल अफेयर भी रहा, जो फेमस एक्ट्रेस के साथ था. इतना ही नहीं, इस रिलेशन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. 20 सितंबर को महेश भट्ट का 77वां जन्मदिन (Mahesh Bhatt Birthday) है, इस मौके पर हम आपको उनके अफेयर के बारे में बताएंगे,

Advertisment

इस एक्ट्रेस संग लिव-इन में रहे महेश भट्ट

महेश भट्ट की जब पहली शादी हुई था और सोनी राजदान उनकी जिंदगी में नहीं आई थी, तब फिल्ममेकर  उस दौर की फेमस एक्ट्रेस परवीन बाबी को डेट कर रहे थे. दोनों की लव स्टोरी फिल्मों के सेट से शुरू हुई थी, लेकिन इसका अंत बहुत ही खराब रहा. महेश भट्ट परवीन बाबी (Parveen Babi) को इतना ज्यादा प्यार करते थे कि उन्होंने अपना घर छोड़ छोड़ दिया था और परवीन के साथ लिव-इन में रहने लगे थे. लेकिन परवीन बाबी को मानसिक बीमारी हो गई थी, उन्हें लगता था कि उनके आस-पास के लोग उन्हें मारना चाहते हैं और वो महेश भट्ट को ही अपना दुश्मन मानने लगी थीं.

फिल्ममेकर पर किया जानलेवा हमाल

कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया कि परवीन बाबी की बीमारी इस हद तक बढ़ गई थी कि वो महेश भट्ट पर कई बार जान से मारने के लिए हमला कर चुकी थीं. महेश भट्ट ने इस दौरान एक्ट्रेस की काफी मदद की, उन्हें बड़े से बड़े डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन डॉक्टर्स ने महेश से कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस को छोड़ना होगा. इसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया. फिर महेश भट्ट अपनी पहली पत्नी के पास वापस लौट गए. बाद में उन्हें सोनी राजदान से प्यार हुआ और उन्होंने दूसरी शादी की. वहीं, महेश भट्ट से अलग होने के बाद परवीन बाबी अकेले रहने लगी और  2005 में उनका निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें- 'वो रात को आते थे', जब ऐश्वर्या से इस तरह मिलने जाते थे सलमान खान, इस एक्ट्रेस ने खोली खोल डाली सारी पोलपट्टी

ये भी पढ़ें- इस दिवंगत एक्टर संग 'Nishaanchi' बनाना चाहते थे अनुराग कश्यर, सालों से फिल्म पर कर रहे थे काम

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Parveen Babi Mahesh Bhatt Birthday Mahesh Bhatt
Advertisment