/newsnation/media/media_files/2025/09/19/anurag-kashyap-1-2025-09-19-15-29-53.jpg)
Anurag Kashyap Photograph: (Instagram/Social Media)
Anurag Kashyap on Nishaanchi Casting: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप लंबे समय से अपनी फिल्म निशांची को लेकर चर्चा में बने हुए थे. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब से ही फैंस इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे. वहीं, अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐश्वर्य निशांची के लिए अनुराग की पहली पसंद नहीं थे. हाल ही में डायरेक्टर ने इस बारे में खुलासा किया.
ऐश्वर्य नहीं थे अनुराग की पहली पसंद
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म निशांची (Nishaanchi) को लेकर बात की. इस दौरान डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म की कहानी साल 2016 में लिखी थी और वो तब से ही एक अच्छे एक्टर की तलाश में थे. अनुराग ने कहा- 'मैंने 2016 में निशांची लिखी थी. मैंने बहुत इंतजार किया क्योंकि मुझे सही लोगों के साथ बनानी थी. मैंने एक स्टार के साथ बनाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं हुआ. फिर मैंने और इंतजार किया कुछ और लोगों से बात की.' अनुराग ने इस दौरान ये भी बताया कि वो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.
AI जनरेटेड फिल्म पर भड़के अनुराग कश्यप
वहीं, इस इंटरव्यू में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप हाल ही में अनाउंस हुई AI- निर्मित फिल्म चिरंजीवी हनुमान–द एटर्नल (Chiranjeevi Hanuman: The Eternal) को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. डायरेक्टर ने कहा कि ये प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा के लिए डेंजर साबित हो सकता है. उनका ये भी मानना है कि इस तरह की फिल्में न सिर्फ इंसानी क्रिएटिविटी के लिए खतरा बन सकती है, बल्कि ये इंडस्ट्री में काम कर रहे कलाकारों के साथ एक तरह का धोखा है. अनुराग ने आगे ये भी कहा कि जो लोग ऐसे कामों का साथ दे रहे हैं, वे या तो डरे हुए हैं या फिर अपने क्राफ्ट को लेकर सच्चे नहीं हैं. बता दें, इस AI फिल्म को विजय सुब्रमण्यम ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें- 'The Bads Of Bollywood' के सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे आर्यन खान, शो की स्टार कास्ट ने बताया कैसा करते थे बर्ताव?
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं आर्यन खान? 'The Bads Of Bollywood' के परवेज ने खोला राज