Rajasthan-Kaushambi Snake Bite Case: लड़की को 11 बार और महिला को 7 बार सांप ने डसा, देखिए वीडियो

उत्तर प्रदेश के कौशांबी और राजस्थान के पाली से अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं. कौशांबी की एक छात्रा को 11 बार जबकि पाली की महिला को सांप ने सात बार काटा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

उत्तर प्रदेश के कौशांबी और राजस्थान के पाली से अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं. कौशांबी की एक छात्रा को 11 बार जबकि पाली की महिला को सांप ने सात बार काटा है.

हम अक्सर फिल्मों में नाग-नागिन को बदला लेते देखते हैं, लेकिन यूपी और राजस्थान से आई ये घटनाएं लोगों को हैरान कर रही हैं. यहां दो महिलाएं दावा कर रही हैं कि उन्हें बार-बार सांप ने डसा है. किसी को 11 बार और किसी को 7 बार. सवाल उठता है कि क्या सचमुच सांप किसी से दुश्मनी निभा सकता है?

Advertisment

हैरानी की बात यह है कि सांप सिर्फ इन्हीं महिलाओं को निशाना बनाता है और घर के बाकी लोगों को कुछ नहीं करता. गांववालों का कहना है कि उन्होंने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी. फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि क्या सचमुच एक ही सांप बार-बार काट रहा है या इसके पीछे कोई और कारण है. दोनों ही परिवार सांप के डर से दहशत में हैं और इलाज के लिए बार-बार अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

कौशांबी में 11 बार डसी गई छात्रा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के भैंस हापर गांव में नौवीं की छात्रा रिया मौर्या का कहना है कि पिछले एक महीने में एक काला सांप उसे 11 बार काट चुका है. रिया बताती है कि सांप अचानक आता है, काटता है और गायब हो जाता है. हैरानी की बात यह है कि वह सिर्फ रिया को ही निशाना बनाता है, बाकी परिवारजन सुरक्षित रहते हैं.

लगातार डसने की घटनाओं से रिया का परिवार दहशत में है. इलाज पर खर्च बढ़ने और बार-बार सांप के आने के डर से उन्होंने कच्चा घर छोड़ दिया और पक्के मकान में शरण ले ली. ग्रामीण भी चौंक रहे हैं कि आखिर सांप सिर्फ उसी लड़की को क्यों निशाना बना रहा है.

राजस्थान (पाली): अफसाना का दर्द

इसी तरह राजस्थान के पाली जिले की अफसाना बानो का दावा है कि पिछले छह महीनों में सांप ने उसे सात बार काटा. कई बार तो स्थिति इतनी गंभीर हुई कि उन्हें वेंटिलेटर पर तक रखना पड़ा. अफसाना बताती हैं कि वह घर के कामकाज या खेतों के पास जाती हैं तो अचानक सांप आकर काट लेता है.

परिवारजन कहते हैं कि हर बार वे अफसाना को अस्पताल लेकर गए और डॉक्टरों ने सांप के जहर की पुष्टि भी की. बार-बार डसने की वजह से उनका शरीर बेहद कमजोर हो चुका है और पूरा परिवार दहशत में जी रहा है.

रहस्य बरकरार

दोनों घटनाओं ने इलाके में चर्चा और डर का माहौल बना दिया है. लोग पूछ रहे हैं- क्या सचमुच एक ही सांप बार-बार काट रहा है या अलग-अलग सांप? या फिर ये मानसिक भ्रम है? फिलहाल इसका कोई वैज्ञानिक जवाब नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: रोडवेज बस ने दो युवकों को मारी टक्कर, एक की कुचलकर मौत


यह भी पढ़ें- UP News: समोसे न लाना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने परिजनों को बुलाकर पिटवाया, देखें VIDEO

Kaushambi Snake Bite Case Snake Bite Case Rajasthan-Kaushambi Snake Bite Case latest rajasthan news in hindi Rajasthan News Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment