/newsnation/media/media_files/2025/02/23/8u3E970DXi1WJUEFFXy0.jpg)
bundi road accident Photograph: (Social)
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देवपुरा क्षेत्र में दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब कोटा डिपो से जयपुर की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया.
सड़क किनारे पैदल चल रहे थे दोनों युवक
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, थाना सदर के सर्किल इंस्पेक्टर रमेश आर्य ने बताया कि मृतक की पहचान अवली रोजड़ी निवासी लेखराज गुर्जर (28 वर्ष) के रूप में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि लेखराज अपने एक साथी के साथ सड़क किनारे पैदल चल रहा था. तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान लेखराज बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका साथी समय रहते वहां से हट गया और जान बचाने में सफल रहा.
हादसे के बाद आक्रोशित हुए लोग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में परिजनों को शव सौंप दिया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में थी और चालक ने सड़क किनारे चल रहे लोगों पर ध्यान नहीं दिया. यही लापरवाही इस दर्दनाक हादसे का कारण बनी.
बस चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बढ़ते सड़क हादसों पर सवाल
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से कोटा और बूंदी क्षेत्र में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताया जा रहा है. इस घटना के बाद फिर से सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर रोडवेज प्रबंधन और प्रशासन यातायात नियमों की अनदेखी पर अंकुश लगाने के लिए क्या ठोस कदम उठा रहा है.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: कैंटर ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल