Punjab News: रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर, घर से मिले 5 करोड़ रुपये नकद और कई कीमती चीजें

पंजाब में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जांच में उनके घर से 5 करोड़ रुपये नकद, लग्जरी गाड़ियां और हथियार मिले.

author-image
Deepak Kumar
New Update

पंजाब में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जांच में उनके घर से 5 करोड़ रुपये नकद, लग्जरी गाड़ियां और हथियार मिले.

Punjab DIG Arrest: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मोहाली के एक होटल में की गई, जहां डीआईजी भुल्लर एक स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत की रकम ले रहे थे.

Advertisment

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि डीआईजी हर महीने कारोबारी से करीब 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं ताकि उसके खिलाफ दर्ज मामले में कार्रवाई न की जाए. शिकायत की पुष्टि के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और बुधवार (15 अक्टूबर) को ट्रैप ऑपरेशन के दौरान भुल्लर को पकड़ लिया. उनके साथ एक बिचौलिया कृष्णू को भी गिरफ्तार किया गया, जो कारोबारी से पैसे वसूलने का काम करता था.

छापेमारी में बरामद हुई ये चीजें

आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई चंडीगढ़ की आठ टीमों ने अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान डीआईजी भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित घर से करीब 5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए, जो तीन बैग और एक सूटकेस में भरे हुए थे. इसके अलावा उनके फार्महाउस और दफ्तर से कई लग्जरी गाड़ियां, 1.5 किलो सोना और ज्वेलरी, 22 महंगी घड़ियां, एक डबल बैरल गन, पिस्तौल, रिवॉल्वर, एयर गन और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, बिचौलिए कृष्णू के घर से भी 21 लाख रुपए नकद मिले हैं. पूछताछ में डीआईजी भुल्लर ने रिश्वत लेने की बात कबूल कर ली है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

कौन हैं DIG भुल्लर?

डीआईजी भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं. वे राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं और पहले पटियाला रेंज के आईजी तथा रूपनगर रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 अक्टूबर को अदालत में पेश करने की तैयारी की है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और बरामद नकदी व संपत्ति की गिनती पूरी की जा रही है. इस कार्रवाई से पंजाब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- Punjab: डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर के खिलाफ CBI का एक्शन, सट्टा कांड से जुड़ा है मामला

यह भी पढ़ें- Punjab News: सीएम भगवंत मान ने बेंगलुरू में की उद्योगपतियों से मुलाकात, पंजाब में निवेश का दिया निमंत्रण

Punjab News punjab news in hindi Punjab DIG arrest DIG Harcharan Singh Bhullar Case
Advertisment