/newsnation/media/media_files/2025/10/16/bhagwant-mann-with-businessmen-2025-10-16-11-27-31.jpg)
सीएम भगवंत मान ने बेंगलुरू में उद्योगपतियों से की मुलाकात
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यंत्री भगवंत मान बुधवार को बेंगलुरू पहुंचे. जहां उन्होंने प्रमुख उद्योगपतियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने नामी कंपनियों से राज्य में निवेश करने का भी निमंत्रण दिया. सीएम भगवंत मान ने कहा कि देश के तेजी से उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में पंजाब में निवेश करके उद्यमियों को बड़े स्तर पर लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में आपसी भाईचारे, शांति और सद्भावना का माहौल है, जो राज्य के सर्वांगीण विकास और खुशहाली की मजबूत नींव है.
बिजली आर्थिक विकास का इंजन- सीएम भगवंत मान
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, बिजली आर्थिक विकास का इंजन है और पंजाब सरकार इसे अच्छी तरह से जानता है. उन्होंने कहा कि, आवासीय, व्यावसायिक और कृषि- सभी क्षेत्रों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही सीएम मान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने कारोबार के विस्तार के लिए राज्य के मजबूत बुनियादी ढांचे, निर्बाध बिजली, कुशल मानव संसाधन और अनुकूल औद्योगिक वातावरण का लाभ उठाएं. सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए नए विचारों और अनुसंधान को अपनाने और सुनने के लिए हमेशा तैयार है.
प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन का दिया निमंत्रण
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने उद्योगपतियों को 'प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन' के छठे संस्करण का भी निवेशकों को निमंत्रण दिया. सीएम ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 मार्च 2026 तक मोहाली में किया जाएगा. जिसमें उद्योगपति, नीति-निर्माता और शोधकर्ता पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने विचार साझा करेंगे. सीएम ने कहा कि उद्योग जगत की विशेषज्ञता और दूरदर्शिता पंजाब के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण है.
'पंजाब को भारत के अन्न भंडार होने का गौरव प्राप्त'
सीएम भगवंत मान ने कहा कि, पंजाब की धरती को उसकी मेहनतकश और उद्यमी भावना तथा अमीर विरासत के लिए सदैव जाना जाता रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब को भारत के 'अन्न भंडार' होने का गौरव प्राप्त है, जो देश के खाद्य उत्पादन में सबसे बड़ा योगदान देता है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव और प्रगति हुई है. सीएम ने कहा कि पंजाब एक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर चुका है, जो फूड प्रोसेसिंग, वस्त्र, ऑटो पार्ट्स, हैंड टूल्स, साइकिल, आईटी, पर्यटन समेत अन्य क्षेत्रों में अग्रणी बनकर उभरा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के लिए जदयू की दूसरी लिस्ट जारी, 44 उम्मीदवारों का ऐलान