Punjab: डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर के खिलाफ CBI का एक्शन, सट्टा कांड से जुड़ा है मामला

Punjab: पंजाब पुलिस विभाग में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के गिरफ्तारी में शामिल होने से विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Punjab: पंजाब पुलिस विभाग में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के गिरफ्तारी में शामिल होने से विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
dig trouble charan singh bhullar arrested

dig trouble charan singh bhullar arrested Photograph: (Social)

Punjab News: पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी चंडीगढ़ से की गई, जहां सीबीआई टीम ने उन्हें हिरासत में लिया. सूत्रों के मुताबिक, भुल्लर पर आरोप है कि उन्होंने एक स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद कारोबारी ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, यह मामला मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप व्यापारी से जुड़ा है. व्यापारी ने सीबीआई को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि डीआईजी भुल्लर ने किसी मामले में मदद के नाम पर उससे अवैध वसूली की मांग की. शिकायत की सत्यता की जांच के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और भुल्लर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.

आवास और दफ्तर पर भी छापेमारी

सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने डीआईजी के मोहाली स्थित आवास और दफ्तर पर भी छापेमारी की, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं. हालांकि, अभी तक पुलिस या सीबीआई की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. एजेंसी अब यह जांच कर रही है कि क्या इस पूरे नेटवर्क में अन्य अधिकारी या कारोबारी भी शामिल हैं.

विभाग की छवि पर उठ रहे सवाल

पंजाब पुलिस विभाग में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के गिरफ्तारी में शामिल होने से विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

बता दें कि हरचरन सिंह भुल्लर पंजाब पुलिस के अनुभवी अधिकारियों में गिने जाते हैं और उन्होंने राज्य के कई जिलों में अहम पदों पर काम किया है. उनकी गिरफ्तारी को राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सीबीआई फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है ताकि रिश्वतखोरी के इस पूरे नेटवर्क की परतें खोली जा सकें.

यह भी पढ़ें: CBI ने ऑपरेशन चक्र-V के तहत डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी पर देशव्यापी छापेमारी की

cbi Punjab News state news state News in Hindi
Advertisment