देशभर के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवाली से पहले किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर हो सकती है.
PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी आने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार दिवाली से पहले किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर कर सकती है. अगर यह किस्त त्योहारों से पहले जारी होती है तो यह किसानों के लिए दिवाली का सबसे बड़ा उपहार साबित होगा.
कब जारी हो सकती है 21वीं किस्त?
माना जा रहा है कि सरकार 20 अक्टूबर 2025 तक किसानों के खातों में यह राशि भेज सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पिछली बार 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को और 2023 में 15 नवंबर को जारी की गई थी. इस बार भी संभावना है कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर के पहले हफ्ते में पैसा किसानों के खातों में पहुंच जाए.
फिलहाल सरकार ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के करीब 27 लाख किसानों को एडवांस में किस्त जारी की है. इन राज्यों में हाल की बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ था, इसलिए केंद्र ने राहत के तौर पर अग्रिम भुगतान किया है.
किन किसानों की किस्त रुक सकती है?
बता दें कि अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं की है तो आपकी किस्त रुक सकती है. सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि बिना ई-केवाईसी किसी को भुगतान नहीं किया जाएगा. इसके अलावा अगर- आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, IFSC कोड या अकाउंट नंबर गलत है या बैंक अकाउंट बंद हो गया है, तो भी पैसा ट्रांसफर नहीं होगा.
क्या करें किसान?
किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने बैंक विवरण और आधार लिंकिंग की दोबारा जांच करें. आप ई-केवाईसी ऑनलाइन या निकटतम बैंक शाखा में जाकर करा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, पता प्रमाण (बिजली, पानी या टेलीफोन बिल) और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी ले जानी होगी.
यदि आपने आवेदन के समय गलत जानकारी या दस्तावेज दिए हैं, तो उन्हें तुरंत सुधारें ताकि किस्त में कोई देरी न हो. दिवाली से पहले सरकार की ओर से खुशखबरी मिल सकती है, इसलिए किसान अपने दस्तावेज सही रखें और ई-केवाईसी जल्द पूरी करें.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 21st Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ, होगा बड़ा बदलाव
यह भी पढ़ें- PM Kisan 21st Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, दिवाली से पहले इस दिन आ सकती है 21वीं किस्त