PM Kisan Yojana 21st Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ, होगा बड़ा बदलाव

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से पहले सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जांच में सामने आया कि कई किसान गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे थे. अब ऐसे किसानों को अगली किस्त नहीं मिलेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से पहले सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जांच में सामने आया कि कई किसान गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे थे. अब ऐसे किसानों को अगली किस्त नहीं मिलेगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार देशभर के करोड़ों किसानों को है. लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कृषि मंत्रालय ने उन किसानों की सूची तैयार की है जो इस योजना का लाभ गलत तरीके से ले रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे 31 लाख से ज्यादा किसान हैं जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है.

Advertisment

कई परिवारों ने दोहरी किस्त ली

जांच में सामने आया है कि कई राज्यों में पति और पत्नी दोनों ही इस योजना के तहत 6-6 हजार रुपए की राशि ले रहे थे. जबकि योजना के नियमों के अनुसार, एक परिवार में सिर्फ पति या पत्नी में से कोई एक ही व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है. कृषि मंत्रालय ने इस गड़बड़ी की पहचान बड़े पैमाने पर वेरिफिकेशन ड्राइव के जरिए की है.

अब तक 19 लाख मामलों की जांच पूरी

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 31.01 लाख संदिग्ध मामलों में से 19.02 लाख की जांच पूरी हो चुकी है. इनमें से 17.87 लाख यानी लगभग 94% मामले ऐसे हैं जहां पति-पत्नी दोनों को योजना का लाभ मिल रहा था. सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि 15 अक्टूबर तक सभी वेरिफिकेशन ड्राइव पूरी कर ली जाएं.

नाबालिग और गलत भूमि रिकॉर्ड वाले मामले भी उजागर

सरकार को जांच के दौरान यह भी पता चला कि लगभग 1.76 लाख नाबालिग लोग भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं. वहीं करीब 33.34 लाख ऐसे मामले हैं जिनमें जमीन के पिछले मालिक की जानकारी गलत या अधूरी दी गई थी. नियमों के अनुसार, अगर 1 फरवरी 2019 के बाद भूमि स्वामित्व बदला है, तो पुराने मालिक की जानकारी दर्ज कराना जरूरी है, ताकि दोहरी भुगतान से बचा जा सके.

कुछ राज्यों को मिल चुकी है किस्त

आपको बता दें कि सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्यों- हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को 21वीं किस्त जारी कर दी है. उनके खातों में 2000 रुपए की राशि पहुंच चुकी है. बाकी राज्यों के किसानों को वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद राशि मिलेगी. माना जा रहा है कि दिवाली से पहले पैसे जारी किए जा सकते हैं, हालांकि कुछ किसानों को नवंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: क्या दिवाली से पहले किसानों को मिलेगी 21वीं किस्त की सौगात? जानें अपडेट

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त? पहले निपटा लें ये जरूरी काम

Utility News utility news in hindi PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana 21st installment PM Kisan Yojana News
Advertisment