/newsnation/media/media_files/2024/12/04/yJK77KGF3sNCggTrmGZi.jpg)
केंद्र सरकार देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से सबसे प्रमुख योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत केंद्र सरकार सीधे किसानों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता भेजती है. योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में उनकी मदद करना है.
साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की सहायता
आपको बता दें कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में बांटा जाता है- हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक 20 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं, और अब सभी को 21वीं किस्त का इंतजार है.
क्या दिवाली से पहले आएगी 21वीं किस्त?
फिलहाल सरकार की ओर से 21वीं किस्त की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन पिछली कुछ किस्तों की तारीखों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली से पहले किसानों को 2,000 रुपये की सौगात मिल सकती है.
वर्ष 2024 में किसानों के खातों में पैसा 5 अक्टूबर को आ गया था.
वर्ष 2022 में भी दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को किस्त जारी हुई थी.
हालांकि 2023 में थोड़ी देरी हुई और पैसा 15 नवंबर को जारी हुआ था.
इन आंकड़ों के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल भी किस्त अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में जारी हो सकती है.
इन राज्यों के किसानों को मिल चुकी है किस्त
गौर करने वाली बात यह है कि देश के 27 लाख किसानों को 21वीं किस्त का लाभ पहले ही मिल चुका है. 26 सितंबर को उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में यह पैसा ट्रांसफर किया गया. यह कदम वहां हुई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित किसानों की मदद के लिए उठाया गया था.
बाकी किसानों को अभी इंतजार
बाकी करोड़ों किसान अब भी इस किस्त का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे. तब जाकर देशभर के किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों को जल्द मिलेगी 21वीं किस्त, पीएम मोदी 11 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे दो नई कृषि योजनाएं
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त? पहले निपटा लें ये जरूरी काम