/newsnation/media/media_files/9heKDkjMFqSHKXNoZHjW.jpg)
File Photo ( Meta AI)
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का इंतजार इस वक्त हर एक किसान कर रहे हैं. सरकार सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने वाली है. इससे लाखों किसानों को लाभ होगा. वर्तमान में हर एक किसान के मन में सवाल है कि सम्मान निधि की 21वीं किस्त उन्हें कब मिलेगी. तो इसका जवाब है कि सरकार दिवाली से पहले पात्र किसानों के खाते में 21वीं किस्त भेज सकती है.
किसान सम्मान निधि से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- क्या किसान पति-पत्नी एक साथ ले सकते हैं सम्मान निधि का फायदा? क्या कहता है नियम
अगर आप भी सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको ये काम होने की चाहिए. अगर आपने अब तक इन कामों को नहीं करवाया है तो आप तुरंत ये काम करवा लीजिए, जिससे आपके बैंक खाते में भी दो हजार रुपये आ पाएं.
e-KYC कराएं
आपने अगर अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो तुरंत करवा लीजिए क्योंकि इसकी वजह से आपकी किस्त रुक सकती है. बिना इसके पैसा खाते में नहीं आएगा. ई-केवाईसी आप ओटीपी या फिर सीएससी सेंटर में फिंगर प्रिंट के माध्यम से करवा सकते हैं.
बैंक अकाउंट में गड़बड़ी है तो सुधार करें
बैंक डिटेल में अगर गलती है या फिर कोई गड़बड़ है तो पैसे नहीं मिलेंगे. इसलिए आप एक बार आईएफएससी कोड जरूर चेक लें. आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो. अगर कोई भी गलती है तो आपके बैंक अकाउंट में सम्मान निधि का पैसा नहीं आएगा.
जमीन का वेरिफिकेशन जरूर कराएं
किस्त पाने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जमीन से जुड़े दस्तावेजों को अपडेट करना और वेरिफाई करना जरूरी है. गलत और अधूरे दस्तावेज हुए लिस्ट से नाम हटवा दिया जाएगा. इसलिए अपने सही दस्तावेज ही अपलोड करें.
फार्मर रजिस्ट्री जरूरी
योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ फार्मर रजिस्ट्री भी आवश्यक है. ये किस्त आपको तभी मिलेगी, जब राज्य सरकार की फार्मर रजिस्ट्री में किसान का नाम दर्ज होगा.
बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम
आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है या फिर नहीं, ये जरूर चेक कर लीजिएगा. पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में अगर आपका नाम होगा, तो ही आपके बैंक अकाउंट में 21वीं किस्त आएगी. pmkisan.gov.in इस वेबसाइट पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
किसान सम्मान निधि से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अगर ये तीन गलतियां की तो किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि की राशि, जल्द सुधारें नहीं तो हो जाएगा नुकसान