PM Kisan 21st Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, दिवाली से पहले इस दिन आ सकती है 21वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. केंद्र सरकार दिवाली से पहले किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि भेज सकती है. बताया जा रहा है कि…

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. केंद्र सरकार दिवाली से पहले किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि भेज सकती है. बताया जा रहा है कि…

author-image
Deepak Kumar
New Update
PM Kisan Yojana new update

PM Kisan Yojana new update Photograph: (Social Media)

देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल यह किस्त अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी हुई थी, लेकिन इस बार अब तक केवल कुछ राज्यों के किसानों को ही पैसे मिले हैं. सरकार ने अभी जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि भेजी है.

Advertisment

दरअसल, इन राज्यों में हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ था. इसलिए केंद्र सरकार ने राहत के तौर पर इन किसानों को पहले ही किस्त जारी कर दी.

कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त?

आपको बता दें कि 2023 में पीएम किसान योजना की किस्त 15 नवंबर को आई थी, जबकि 2024 में 5 अक्टूबर को भेजी गई थी. इस हिसाब से 2025 की 21वीं किस्त अब तक आ जानी चाहिए थी. हालांकि, वर्तमान में सिर्फ चार राज्यों के किसानों को ही पैसे मिले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार दिवाली से पहले यानी 20 अक्टूबर 2025 तक यह किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि त्योहार से पहले किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि पहुंच जाएगी.

इन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त

कई किसानों की किस्तें गलत या अधूरी जानकारी के कारण अटक सकती हैं. सरकार ने साफ कहा है कि बिना e-KYC के कोई भुगतान नहीं किया जाएगा. निम्नलिखित कारणों से आपकी किस्त रुक सकती है-

  • यदि आपने e-KYC पूरी नहीं की है.

  • अगर आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है.

  • आईएफएससी कोड या अकाउंट नंबर गलत है.

  • बैंक खाता बंद हो चुका है.

  • आवेदन में गलत जानकारी या दस्तावेज जमा किए गए हैं.

ऐसे करें पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक

1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन में जाएं.

3. ‘लाभार्थी सूची (Beneficiary List)’ पर क्लिक करें.

4. अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.

5. ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.

अगर आपकी जानकारी लिस्ट में है, तो आपके खाते में जल्द ही 21वीं किस्त के 2000 रुपए पहुंच जाएंगे.

किसानों के लिए मोदी सरकार की एक और बड़ी सौगात

11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक और बड़ी राहत दी. उन्होंने कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और प्रधानमंत्री मिशन दलहन आत्मनिर्भरता योजना शामिल हैं. ये योजनाएं कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय दोगुनी करने में मदद करेगी.

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 21st Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ, होगा बड़ा बदलाव

PM Kisan Yojana news in hindi PM Kisan Yojana 21st installment PM Kisan Yojana PM Kisan 21st installment Date utility news in hindi Utility News
Advertisment