Pakistan PM Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के पधानमंत्री शहबाज शरीफ ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी हर जगह बेइज्जती होती रहती है. पाकिस्तानी पीएम फिर से बेइजज्त हुए हैं. दरअसल, चीन यात्रा के दौरान शरीफ के साथ तीन साल पुराना वाक्या दोबारा घटित हो गया.
एससीओ समिट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- SCO Summit: पाकिस्तान के खास इस मुस्लिम देश ने कहा- भारत ने रोकी SCO में हमारी पूर्ण सदस्यता
जानें वीडियो में क्या है
दरअसल, शरीफ शंघाई सहयोग सगंठन यानी एससीओ समिट की बैठक के लिए चीन गए थे. इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. जब वे बात करने के लिए बैठे तो वे अपने ईयरपीस के साथ जूझते हुए दिखाई दिए. वहीं, पुतिन उन्हें ईयरफोन लगाने में इशारा करके मदद कर रहे थे.
एससीओ समिट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- SCO Summit: चीन में भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र, हर देश ने की निंदा
वायरल वीडियो में शरीफ का हेडसेट कानों में लगे होने के बाद भी फिसल जाता है. पुतिन कुछ दिन तो ये सब देखकर मुस्कुराते हैं लेकिन बाद में उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को हेडसेट लगाने का तरीका बताया.
एससीओ समिट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करना पूरी मानवता की पुकार', पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बोले PM मोदी
शरीफ के उज्बेकिस्तान यात्रा पर भी ऐसा हुआ
खास बात है कि शहबाज शरीफ के साथ ऐसा ही एक बार तीन साल पहले 2022 में हुआ था. दरअसल, उस वक्त शरीफ उज्बेकिस्तान की यात्रा पर थे. उस वक्त भी उनके हेडसेट ने उन्हें परेशान कर दिया था.
एससीओ समिट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- चीन में SCO बैठक में शामिल होकर दिल्ली लौटे PM मोदी ने पंजाब के CM मान को लगाया कॉल, जानें वजह