उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बड़ा ऑनलाइन गेमिंग घोटाला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. यहां ‘जंबो गेमिंग 365’ नाम की वेबसाइट के जरिए गरीब मजदूरों के बैंक खातों का इस्तेमाल हवाला और गैंबलिंग के लिए किया गया. इस घोटाले में लोगों के खाते में अचानक करोड़ों रुपए ट्रांसफर हुए और उन्हें बाद में पता चला कि उनके खाते हवाला का हिस्सा बन गए हैं.
इस मामले में पीड़ितों में दीनदयाल और उनकी पत्नी भी शामिल हैं. दोनों मजदूरी करते हैं, लेकिन उनके खातों में क्रमशः 1 करोड़ 70 लाख और 1 करोड़ 69 लाख रुपये के लेन-देन हुए. उन्हें बाद में कर्नाटक से ₹91,206 का रिकवरी नोटिस मिला और बैंक ने उनके खाते फ्रीज कर दिए.
जांच में हुआ ये खुलासा
जांच में पता चला कि ऋषिपाल नामक शख्स, जो पहले पीएनबी बैंक में काम करता था और बाद में रिकवरी एजेंट बन गया, ने स्थानीय लोगों को 10,000 रुपये के लोन का लालच देकर उनके पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार-पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज हासिल किए. इन दस्तावेजों के माध्यम से उनके बैंक खातों का इस्तेमाल जंबो गेमिंग 365 के जरिए हवाला लेन-देन और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी के लिए किया गया.
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें शुरुआत में किसी भी बड़ी रकम का अंदाजा नहीं था. ऋषिपाल ने लोगों को लोन दिलाने के बहाने उनके खाते ट्रैप किए और फिर विदेशों में पैसे भेजने में इस्तेमाल किया. इस घोटाले में कई मजदूर परिवार फंसे, जिन्हें गेम में जीत का झांसा देकर अपने खाते हवाला के लिए इस्तेमाल करवाए गए.
पांच आरोपी गिरफ्तार
संभल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ऋषिपाल भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने देशभर में 500 फ्रेंचाइजियों के जरिए करीब 8 करोड़ से 8.5 करोड़ रुपये का सालाना मुनाफा कमाया.
घोटाले का खुलासा तब हुआ जब दीनदयाल के खाते में बड़े पैमाने पर लेन-देन हुआ और उन्हें बैंक से नोटिस मिला. इसके बाद पीड़ितों ने स्थानीय एसपी से शिकायत दर्ज कराई. जांच में यह भी सामने आया कि ऋषिपाल ने भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनके बैंक खातों का दुरुपयोग किया.
इस पूरे घोटाले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किस तरह गरीब परिवारों के बैंक खाते जालसाजों के लिए हवाला और ऑनलाइन गेमिंग का ठिकाना बन गए. पुलिस और जांच एजेंसियां अब इस मामले में और राज्यों में चल रहे इसी तरह के जालसाजी की जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- UP: लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेलने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
यह भी पढ़ें- यूपी गौ आयोग और पतंजलि ने मिलकर गौ संरक्षण का उठाया बीड़ा, 75 जिलों में बनेंगे मॉडल केंद्र