Bihar Election 2025: नीतीश सरकार ने किया नया औद्योगिक पैकेज लागू, मुफ्त मिलेगी जमीन

बिहार में चुनावी साल के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 को मंजूरी दी गई. इस योजना के तहत 100 करोड़ से अधिक निवेश और 1000 से ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ तक जमीन मुफ्त मिलेगी.

बिहार में चुनावी साल के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 को मंजूरी दी गई. इस योजना के तहत 100 करोड़ से अधिक निवेश और 1000 से ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ तक जमीन मुफ्त मिलेगी.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

बिहार में चुनावी साल के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि राजधानी पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में 26 अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई, जिनमें सबसे बड़ा फैसला बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 को लागू करना रहा. इस फैसले का मकसद राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है.

क्या है पैकेज 2025 की खासियत?

Advertisment

नए औद्योगिक पैकेज के तहत निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी. सबसे बड़ा आकर्षण है मुफ्त जमीन. जो कंपनियां 100 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेंगी और कम से कम 1000 प्रत्यक्ष रोजगार देंगी, उन्हें 10 एकड़ तक जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा सरकार 40 करोड़ रुपये तक ब्याज सब्सिडी भी देगी.

नीतीश सरकार का दावा है कि इस योजना से अगले 5 साल में बिहार में करीब 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह पैकेज 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा.

सरकार की तैयारी और जमीन की उपलब्धता

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह के अनुसार, सरकार ने राज्यभर में 14,600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है या अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. ये जमीनें हाईवे और एक्सप्रेसवे के पास हैं, ताकि उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले.

उन्होंने बताया कि यह पैकेज देश का सबसे आधुनिक और भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. सरकार बड़े निवेशकों को आकर्षित करने और अधिकतम रोजगार सृजित करने पर जोर दे रही है.

नीतीश सरकार के इस फैसले को चुनावी साल का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. अगर योजना सफल रही, तो बिहार में औद्योगिक विकास के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या भी काफी हद तक कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें- SIR in Bihar: दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा में मुर्दे भी बोलते हैं, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- Bihar Elections: वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ने वाली है राहुल गांधी की ताकत, हिंदुत्व की पॉलिटिक्स ऐसे चमकाएगी कांग्रेस

Nitish government implemented new industrial package Nitish government decision Bihar Election 2025 Nitish government cabinet Latest Bihar News in Hindi Nitish government bihar-news-in-hindi Bihar News
Advertisment