Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में 21 अगस्त को हुए निक्की मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, निक्की की बहन कंचन ने कई अहम खुलासे किए हैं. इसके बाद ये मामला और भी गंभीर होता जा रहा है. कंचन का कहना है कि निक्की के पास कुछ ऐसे सबूत थे जो विपिन की असली सच्चाई को उजागर कर सकते हैं. कंचन का कहना है कि निक्की के मोबाइल और एक पेन ड्राइव में विपिन की कई करतूतें रिकॉर्ड की गई थी. इसमें अन्य लड़कियों से की गई चैटिंग, कॉल रिकॉर्डिंग और कई चीजें शामिल थी.
निक्की ने इकट्ठे किए पति विपिन भाटी के खिलाफ सबूत
निक्की की बहन कंचन का कहना है कि जब निक्की को विपिन के अफेयर के बारे में पता चला तो उसने चुप बैठने के बजाय सारे सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए. वो इन सबूतों के जरिए अपनी बात साबित करना चाहती थी. यही वजह थी कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बता दें कि निक्की और कंचन दोनों बहनें घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी और अपने बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाती थी.
निक्की के परिवार का कहना है कि निक्की और कंचन दोनों को ससुराल वालों की ओर से लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी. जब निक्की ने इसकी शिकायत करनी चाही तो उसे सबूत मांगे गए. इसके चलते कंचन ने खुद अपनी बहन पर होने वाले अत्याचारों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. जिससे सबको सच्चाई के बारे में बताया जा सके.
निक्की के छोटे बेटे का दर्ज किया जाएगा बयान
कंचन का कहना है कि उसकी आंखों के सामने उसकी बहन तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही थी और वह कुछ नहीं कर पाई. कंचन का कहना है कि यह मंजर उसकी आंखों के सामने आज भी घूमता है और उसकी रूह कांप उठती है. इस मामले में निक्की के छोटे बेटे का भी बयान दर्ज किया जाएगा. क्योंकि उसने खुद पुलिस और रिश्तेदारों से कहा था कि उसके पिता ने मां को लाइटर से आग लगाई थी. इस बात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जिसके चलते पुलिस अब बच्चे के बयान को भी केस में शामिल कर रही है. इसके अलावा कंचन का भी बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Italy: मेलोनी की फर्जी फोटोज पोर्न वेबसाइट पर मिलीं, उनकी बहन की फोटो भी दिखी, भड़कीं प्रधानमंत्री
ये भी पढ़ें: 'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं', Pawan Singh की पत्नी ज्योति ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप