'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं', Pawan Singh की पत्नी ज्योति ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post: एक बार फिर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह चर्चा में आ गए हैं. जी हां, एक्टर की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर कर उनपर कई आरोप लगाए हैं.

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post: एक बार फिर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह चर्चा में आ गए हैं. जी हां, एक्टर की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर कर उनपर कई आरोप लगाए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh wife Jyoti serious allegations against actor she said I cant think anything other self i

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर पवन सिंह इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर एक इवेंट के दौरान अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगते हुए नजर आए थे. इसी बीच अब भोजपुरी एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह ने एक पोस्ट के जरिए उनपर कई आरोप लगाए हैं. पवन सिंह की पत्नी का कहना है कि वो उनके माता-पिता की बेइज्जती कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं आखिर क्या ये पूरा मलमा? 

ज्योति ने लगाए पवन सिंह पर आरोप

Advertisment

आपको बता दें कि ज्योति ने एक फोटो शेयर कि है, जिसमें पवन सिंह उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. वहीं उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ज्योति ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा.'

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई, छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा. लेकिन आपने मिलने से मना कर दिया बोला गाया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को. पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आपने मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आपने नहीं दिया. सुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है. मेरे मां बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है.' 

मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं

वहीं एक्टर की पत्नी ज्योति ने आगे लिखा, 'जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी तो अआपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये हैं कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेंगे और मेरे मां बाप पर उठेंगे. मैंने तप अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिलाकर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की. 

मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नही समझते या अपनी पत्नी नही समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. अभी तक आपने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है मैं तो आपका परिवार हूं मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगो को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है. लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा हैं.'

'इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूँ क्यों कि सात साल से मै संघर्ष कर रही हु अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए आपकी पत्नी: ज्योति'

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की थी ऐसी डिमांड, सबके सामने हसीना हो गई थीं शर्मसार

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi pawan singh viral video pawan singh Pawan Singh Wife Jyoti Singh Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post
Advertisment