इस एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की थी ऐसी डिमांड, सबके सामने हसीना हो गई थीं शर्मसार

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे डायरेक्टर ने ऐसी डिमांड की थी कि उन्होंने फिल्म ही बीच में छोड़ दी थी.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे डायरेक्टर ने ऐसी डिमांड की थी कि उन्होंने फिल्म ही बीच में छोड़ दी थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special director made this demand from Chitrangada Singh actress was embarrassed in front o

Birthday Special

Birthday Special: हम आपसे जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, वो लाखों लोगों के दिलों में बस्ती हैं. जी हां, वो हसीना कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह हैं. आज 30 अगस्त को चित्रांगदा अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तो ऐसे में चलिए उनके इस खास दिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

आर्मी फैमिली से ताल्लुक 

Advertisment

30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं चित्रांगदा सिंह रांधवा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली चित्रांगदा का बचपन अनुशासन और सादगी में बीता. उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे, जबकि उनके भाई दिग्विजय सिंह चहल एक पेशेवर गोल्फर हैं.

मॉडलिंग की शुरुआत

चित्रांगदा सिंह ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से होम साइंस में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी, और उसी दौरान उन्हें कुछ बड़े विज्ञापन अभियानों में काम करने का मौका मिला. उन्हें एयर होस्टेस बनने के तीन प्रस्ताव भी मिले, लेकिन उन्होंने सभी को ठुकरा दिया, क्योंकि उनका ध्यान शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री की ओर था.

फिल्मी करियर की शुरुआत

चित्रांगदा पहली बार लोगों की नजरों में तब आईं जब वो अल्ताफ राजा के सुपरहिट गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'सॉरी भाई' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. वहीं अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें- देसी बॉयज,
आई मी और मैं, इंकार, गैसलाइट, बॉब बिस्वास, बाजार, गब्बर प्रमुख हैं. हालांकि, उनका एक्टिंग करियर बहुत ज्यादा हिट नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से एक खास पहचान जरूर बनाई.

‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ से जुड़ा विवाद

वहीं चित्रांगदा सिंह से जुड़ा एक बड़ा विवाद साल 2017 में सामने आया, जब वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की शूटिंग कर रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के एक सीन में उन्हें नवाजुद्दीन के साथ एक अश्लील दृश्य शूट करना था, जिससे वो असहज थीं.

बताया जाता है कि सीन के दौरान निर्देशक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे चित्रांगदा बेहद आहत हुईं और वो फूट-फूटकर रो पड़ीं. इस घटना के बाद उन्होंने फिल्म बीच में ही छोड़ दी. बाद में उन्होंने इस अनुभव को कई इंटरव्यूज में साझा किया.

ये भी पढ़ें: 'खाना मैं बनाती हूं, वो किचन में जाती तक नहीं', Hina Khan की सास ने सबके सामने खोली एक्ट्रेस की पोलपट्टी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Chitrangada Singh News Chitrangada Singh Birthday Chitrangada singh
Advertisment