'खाना मैं बनाती हूं, वो किचन में जाती तक नहीं', Hina Khan की सास ने सबके सामने खोली एक्ट्रेस की पोलपट्टी

Pati Patni Aur Panga: हिना खान इन दिनों 'पति पत्नी और पंगा' में रॉकी जायसवाल के संग नजर आ रही हैं. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस की सास ने शो में उनकी पोलपट्टी खोल दी है.

Pati Patni Aur Panga: हिना खान इन दिनों 'पति पत्नी और पंगा' में रॉकी जायसवाल के संग नजर आ रही हैं. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस की सास ने शो में उनकी पोलपट्टी खोल दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hina Khan mother in law exposed her in front of everyone said She has lot of tantrums

Pati Patni Aur Panga

Hina Khan Mother in Law: रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है और शो के एपिसोड्स सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच हाल ही में शो का एक क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस हिना खान की सासू मां शो की शोभा बढ़ाते हुए नजर आईं. उन्होंने शो में अपने परिवार और हिना खान को लेकर कई मजेदार खुलासे किए, जिन्हें सुनकर दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

'खाना मैं बनाती हूं, हिना सिर्फ कमियां निकालती है'

Advertisment

क्लिप की शुरुआत तब होती है जब एक बातचीत के दौरान रॉकी जयसवाल की मां से हिना खान के बारे में पूछा जाता है. इस पर वो हंसते हुए कहती हैं, 'वो खाने की टेबल पर बैठती है और उसे खाने में डाले जाने वाले मसालों के बारे में कुछ नहीं पता.' इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
'खाना घर पर मैं बनाती हूं, वो किचन में जाती तक नहीं. करती कुछ नहीं लेकिन खाने में कमियां निकालती है. कहने लगती है कि इसमें कुछ कमी है.'

इस मजेदार बातचीत के बीच जब अविका गौर कहती हैं, 'सास हो आप, सास!', तो हिना की सासू मां मुस्कराते हुए जवाब देती हैं- 'हां, लेकिन घर पर इससे कौन पंगा ले!' इस पर हिना का रिएक्शन देखने लायक था और पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा. वहीं सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल हो गई है और फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

हिना खान ने साझा की अपनी प्रेम कहानी

वहीं एक एपिसोड में हिना खान ने अपने रिश्ते की शुरुआत को लेकर भावुक बातें साझा कीं. उन्होंने बताया, 'मैं रॉकी से एक दशक से भी पहले मिली थी. हम मेरे पहले शो के सेट पर मिले थे और शुरुआत में मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आए. लेकिन धीरे-धीरे हमारी बातचीत शुरू हुई, हम दोस्त बने और कब वो रिश्ता प्यार में बदल गया, पता ही नहीं चला.'

उन्होंने आगे कहा, 'कोई प्रपोजल नहीं था, कोई फिल्मी अंदाज नहीं था, बस एक एहसास था. उसके बाद हमारी जिंदगी आसान नहीं रही. लेकिन रॉकी ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा. उसने अपना सब कुछ- काम, सेहत, शांति मेरे लिए पीछे छोड़ दिया. ऐसा प्यार हर किसी को नहीं मिलता.'

ये भी पढ़ें: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बाहुबली बन छाए वरुण धवन, रोमांस-ड्रामा और कॉमेडी सहित फुल एंटरटेनिंग है फिल्म का टीजर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Hina Khan Rocky Jaiswal Hina Khan Hina Khan Mother in Law Pati Patni Aur Panga
Advertisment