Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दरिंदगी, दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाया, सास-पति सहित चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 26 साल की निक्की को दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जला दिया गया. आरोप है कि पति और सास ने मिलकर यह साजिश रची. पुलिस ने पति, सास, ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 26 साल की निक्की को दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जला दिया गया. आरोप है कि पति और सास ने मिलकर यह साजिश रची. पुलिस ने पति, सास, ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 26 साल की निक्की को दहेज के लालच में ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. आरोप है कि निक्की की सास इस साजिश की मास्टरमाइंड थी.

Advertisment

परिवार का आरोप - सास चाहती थी दूसरी शादी

निक्की के पिता ने बताया कि उसकी सास बेटे विपिन की दूसरी शादी कराना चाहती थी ताकि ज्यादा दहेज मिल सके. निक्की और विपिन की शादी 2016 में हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो, बुलेट और अन्य सामान दिया गया, फिर भी ससुराल वाले 35 लाख रुपये की मांग करते रहे.

निक्की की बहन का कहना है कि विपिन का किसी और लड़की से अफेयर था, जिससे झगड़े बढ़ गए. निक्की को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. उसका कहना है कि पहले मानसिक रूप से तोड़ा गया और जब बात नहीं बनी तो उसे जिंदा जला दिया गया.

कैसे हुई हत्या? बेटे ने खोला राज

घटना के दिन (21 अगस्त) 5 साल के बेटे ने सब देखा. उसने बताया कि पिता ने मां को पीटा, उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और लाइटर से आग लगा दी. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निक्की को पति और सास बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं.

निक्की आग से झुलसकर सीढ़ियों से नीचे भागी. पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दिल्ली सफदरजंग ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति (विपिन), उसकी मां (दया), पिता (सतवीर) और भाई (रोहित) को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि विपिन को हिरासत में ले जाते समय उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ा. अब चारों आरोपी जेल में हैं.

निक्की के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी को न्याय तभी मिलेगा जब सास और पति को फांसी दी जाएगी. वे उस घर को भी तोड़ने की मांग कर रहे हैं, जहां निक्की को जिंदा जलाया गया.


यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाया, बेटे ने बताया पिता का सच

यह भी पढ़ें- UP: शादीशुदा महिला का पंचायत में अजीबोगरीब प्रस्ताव, कहा- क्या 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रह सकती हूं

UP News Latest UP News in Hindi uttar-pradesh-news-in-hindi dowry murder case Nikki Murder Case nikki murder nikki murder reason Uttar Pradesh news hindi dowry murder case in Noida Greater Noida Dowry Murder Case
Advertisment